1 शमूएल 29:8 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 दाऊद ने आकीश से कहा, “मैं ने क्या किया है? और जब से मैं तेरे सामने आया तब से आज तक तू ने अपने दास में क्या पाया है कि मैं अपने प्रभु राजा के शत्रुओं से लड़ने न पाऊँ?” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 दाऊद ने पुछा, “मैंने क्या गलती की है? तुमने मेरे भीतर जब से मैं तुम्हारे पास आया तब से आज तक कौन सी बुराई देखी? मेरे प्रभु, राजा के शत्रुओं के विरुद्ध तुम मुझे क्यों नहीं लड़ने देते?” अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 दाऊद ने आकीश से कहा, मैं ने क्या किया है? और जब से मैं तेरे साम्हने आया तब से आज तक तू ने अपने दास में क्या पाया है कि अपने प्रभु राजा के शत्रुओं से लड़ने न पाऊं? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 दाऊद ने आकीश से पूछा, ‘परन्तु मैंने क्या किया है? जबसे मैं आपकी सेवा में उपस्थित हुआ हूं, तबसे आज तक आपने मुझमें क्या दोष पाया है कि मैं जाकर अपने स्वामी महाराज के शत्रुओं से युद्ध न कर सकूं?’ अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 दावीद ने आकीश से पूछा, “मुझसे ऐसी क्या भूल हो गई जो मैं राजा, मेरे स्वामी, के शत्रुओं से लड़ने नहीं जा सकता? जिस दिन से मैं आपकी सेवा में आया हूं, तब से आज तक आपको मुझमें कौन सा दोष दिखाई दिया है?” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 दाऊद ने आकीश से कहा, “मैंने क्या किया है? और जब से मैं तेरे सामने आया तब से आज तक तूने अपने दास में क्या पाया है कि मैं अपने प्रभु राजा के शत्रुओं से लड़ने न पाऊँ?” अध्याय देखें |