1 राजाओं 20:29 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)29 और वे सात दिन आमने सामने डेरे डाले पड़े रहे; तब सातवें दिन युद्ध छिड़ गया; और एक दिन में इस्राएलियों ने एक लाख अरामी प्यादे मार डाले। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल29 सेनायें सात दिन तक एक दूसरे के आमने सामने डेरा डाले रहीं। सातवें दिन युद्ध आरम्भ हुआ। इस्राएलियों ने एक दिन में अराम के एक लाख सैनिकों को मार डाला। अध्याय देखेंHindi Holy Bible29 और वे सात दिन आम्हने साम्हने डेरे डाले पड़े रहे; तब सातवें दिन युद्ध छिड़ गया; और एक दिन में इस्राएलियों ने एक लाख अरामी पियादे मार डाले। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)29 वे सात दिन तक एक-दूसरे के सम्मुख पड़ाव डाले पड़े रहे। सातवें दिन युद्ध आरम्भ हुआ। इस्राएली सैनिक सीरियाई सेना पर टूट पड़े। उन्होंने उसी दिन एक लाख पैदल सैनिकों का वध कर दिया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल29 सात दिन तक वे इसी स्थिति में एक दूसरे के आमने-सामने डटे रहे. सातवें दिन युद्ध छिड़ गया. इस्राएली सेना ने एक ही दिन में एक लाख अरामी पैदल सैनिकों को मार डाला, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201929 और वे सात दिन आमने-सामने डेरे डाले पड़े रहे; तब सातवें दिन युद्ध छिड़ गया; और एक दिन में इस्राएलियों ने एक लाख अरामी प्यादे मार डाले। अध्याय देखें |