1 इतिहास 29:22 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 उस दिन यहोवा के सामने उन्होंने बड़े आनन्द से खाया और पिया। फिर उन्होंने दाऊद के पुत्र सुलैमान को दूसरी बार राजा ठहराकर यहोवा की ओर से प्रधान होने के लिये उसका और याजक होने के लिये सादोक का अभिषेक किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल22 उस दिन लोगों ने खाया और पिया और यहोवा वहाँ उनके साथ था। वे बहुत प्रसन्न थे और उन्होंने दाऊद के पुत्र सुलैमान को दूसरी बार राजा बनाया उन्होने सुलेमान का अभिषेक राजा के रूप में किया और उहोंने सादोक का अभिषेक याजक बनाने के लिये किया। उन्होंने यह उस स्थान पर किया जहाँ यहोवा था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 फिर उन्होंने दाऊद के पुत्र सुलैमान को दूसरी बार राजा ठहरा कर यहोवा की ओर से प्रधान होने के लिये उसका और याजक होने के लिये सादोक का अभिषेक किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 उन्होंने दाऊद के पुत्र सुलेमान को दूसरी बार राजा घोषित किया। उन्होंने सुलेमान को प्रभु के अगुए के रूप में अभिषिक्त किया और पुरोहित के रूप में सादोक का अभिषेक किया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल22 उस दिन उन्होंने बड़ी ही खुशी में याहवेह के सामने खाया और पिया. उन्होंने एक बार फिर दावीद के पुत्र शलोमोन का राजाभिषेक किया. उन्होंने याहवेह के सामने शलोमोन को शासन और सादोक को पुरोहित के काम के लिए अभिषेक किया. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201922 उसी दिन यहोवा के सामने उन्होंने बड़े आनन्द से खाया और पिया। फिर उन्होंने दाऊद के पुत्र सुलैमान को दूसरी बार राजा ठहराकर यहोवा की ओर से प्रधान होने के लिये उसका और याजक होने के लिये सादोक का अभिषेक किया। अध्याय देखें |