होशे 2:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)20 मैं तुझसे सच्चाई के साथ विवाह करूंगा। तब तुझे मुझ-प्रभु का अनुभव प्राप्त होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल20 मैं तुझे अपनी सच्ची दुल्हन बनाऊँगा। तब तू सचमुच यहोवा को जान जायेगी अध्याय देखेंHindi Holy Bible20 और यह सच्चाई के साथ की जाएगी, और तू यहोवा को जान लेगी॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)20 यह सच्चाई के साथ की जाएगी, और तू यहोवा को जान लेगी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल20 मैं तुम्हें विश्वासयोग्यता के साथ विवाह का वचन दूंगा, और तुम याहवेह को जान जाओगी.” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201920 यह सच्चाई के साथ की जाएगी, और तू यहोवा को जान लेगी। अध्याय देखें |
प्रभु राष्ट्रों के मध्य न्याय करेगा; वह भिन्न-भिन्न कौमों को अपना निर्णय सुनायेगा। तब विश्व में शान्ति स्थापित होगी : राष्ट्र अपनी तलवारों को हल के फाल बनायेंगे, वे अपने भालों को हंसियों में बदल देंगे। एक राष्ट्र दूसरे राष्ट्र के विरुद्ध तलवार नहीं उठायेगा, वे युद्ध-विद्या फिर नहीं सीखेंगे।
मैदान और उद्यानों के वृक्षों में फल लगेंगे, और खेतों में भरपूर फसल होगी। भूमि अपनी उपज देगी। मेरे निज लोग अपने देश में निरापद निवास करेंगे। जब मैं उनकी गुलामी के जूए को तोड़कर उन्हें स्वतन्त्र करूंगा, जब मैं उनको गुलाम बनाने वाले शत्रु के हाथ से मुक्त करूंगा, तब उन्हें ज्ञात होगा कि मैं ही प्रभु हूं।