Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




हाग्गै 1:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 तब प्रभु ने यहूदा प्रदेश के राज्‍यपाल जरूब्‍बाबेल, महापुरोहित यहोशुअ और सब बचे हुए लोगों की आत्‍मा को उभाड़ा। वे आए और

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 तब परमेश्वर यहोवा ने शालतीएल के पुत्र यहूदा के शासक जरूब्बाबेल को प्रेरित किया और परमेश्वर यहोवा ने यहोसादाक के पुत्र महायाजक यहोशू को भी प्रेरित किया और परमेश्वर यहोवा ने बाकी के सभी लोगों को भी प्रेरित किया। तब वे आये और अपने सर्वशक्तिमान परमेश्वर यहोवा के मंदिर के निर्माण में काम करने लगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 और यहोवा ने शालतीएल के पुत्र जरूब्बाबेल को जो यहूदा का अधिपति था, और यहोसादाक के पुत्र यहोशू महायाजक को, और सब बचे हुए लोगों के मन को उभार का उत्साह से भर दिया कि वे आकर अपने परमेश्वर, सेनाओं के यहोवा के भवन को बनाने में लग जाएं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 और यहोवा ने शालतीएल के पुत्र जरुब्बाबेल को जो यहूदा का अधिपति था, और यहोसादाक के पुत्र यहोशू महायाजक को, और सब बचे हुए लोगों के मन को उभार कर उत्साह से भर दिया कि वे आकर अपने परमेश्‍वर, सेनाओं के यहोवा के भवन को बनाने में लग जाएँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 तब याहवेह ने यहूदिया के राज्यपाल शिअलतिएल के पुत्र ज़ेरुब्बाबेल, और यहोत्सादाक के पुत्र महापुरोहित यहोशू तथा सारे बचे हुए लोगों की आत्मा को उभारा. वे सब आये और सर्वशक्तिमान याहवेह, अपने परमेश्वर के भवन के निर्माण का कार्य शुरू किए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

14 और यहोवा ने शालतीएल के पुत्र जरुब्बाबेल को जो यहूदा का अधिपति था, और यहोसादाक के पुत्र यहोशू महायाजक को, और सब बचे हुए लोगों के मन को उभारकर उत्साह से भर दिया कि वे आकर अपने परमेश्वर, सेनाओं के यहोवा के भवन को बनाने में लग गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




हाग्गै 1:14
19 क्रॉस रेफरेंस  

अत: परमेश्‍वर ने असीरिया देश के राजाओं पूल और तिग्‍लत-पलेसेर को उनके विरुद्ध उभाड़ा। वे रूबेन तथा गाद के वंशजों को और मनश्‍शे के आधे गोत्र के लोगों को बन्‍दी बनाकर ले गए। वे उनको हलह, हाबोर तथा हारा नगर में और गोजान नदी के तट पर ले गए, जहां वे आज भी निवास करते हैं।


फारस देश के सम्राट कुस्रू के राज्‍यकाल का प्रथम वर्ष था। उस वर्ष प्रभु ने नबी यिर्मयाह के मुख से कहे गए अपने वचन को पूरा करने के लिए सम्राट कुस्रू के हृदय को उत्‍प्रेरित किया कि वह अपने समस्‍त साम्राज्‍य में यह घोषणा करे, और उसको लिपिबद्ध कर ले:


फारस देश के सम्राट कुस्रू के राज्‍यकाल का प्रथम वर्ष था। उस वर्ष प्रभु ने नबी यिर्मयाह के मुंह से कहे गए अपने वचन को पूरा करने के लिए सम्राट कुस्रू के हृदय को उत्‍प्रेरित किया कि वह अपने समस्‍त साम्राज्‍य में यह घोषणा करे, और उसको लिपिबद्ध कर ले :


यहूदा और बिन्‍यामिन पितृ-कुलों के मुखिया, लेवी कुल के पुरोहित और उप-पुरोहित तथा वे सब लोग यहूदा प्रदेश जाने के लिए तैयार हुए जिनके हृदय को प्रभु परमेश्‍वर ने यरूशलेम नगर में स्‍थित अपने भवन के पुनर्निर्माण के लिए उत्‍प्रेरित किया था।


अत: जरूब्‍बाबेल बेन-शालतिएल और येशुअ बेन-योसादाक उत्‍साहित हुए और उन्‍होंने यरूशलेम में परमेश्‍वर के भवन को पुन: निर्मित करना आरम्‍भ किया। उनके साथ परमेश्‍वर के नबी थे। वे उनकी सहायता कर रहे थे।


‘महाराज को ज्ञात हो कि हम यहूदा प्रदेश और महान परमेश्‍वर के मन्‍दिर में गए थे। यह मन्‍दिर बड़े-बड़े पत्‍थरों से बन रहा है। उसकी शहरपनाह की दीवारों में इमारती लकड़ी की चुनाई की गई है। वे यह काम बड़ी मुस्‍तैदी से कर रहे हैं, और उनके हाथ से यह सफल भी हो रहा है।


इसके बाद भी हमने शहरपनाह का निर्माणकार्य जारी रखा, और समस्‍त शहरपनाह आधी ऊंचाई तक जुड़ गई; क्‍योंकि निर्माण-कार्य में लोगों का मन लगा रहा।


जब आप युद्ध में विजय प्राप्‍त करते हैं, तब आपकी प्रजा स्‍वेच्‍छा से स्‍वयं को अर्पित करती है। आप पवित्रता से सुशोभित हैं। उषा कल के गर्भ से ओस की बूंद के सदृश तरुणाई आपको प्राप्‍त होती है।


जरूब्‍बाबेल बेन-शालतिएल यहूदा प्रदेश का राज्‍यपाल था। यहोशुअ बेन-योसादक महापुरोहित था। सम्राट दारा का शासन-काल था। उसके शासन के दूसरे वर्ष के छठे महीने की पहली तारीख को प्रभु का संदेश नबी हग्‍गय के माध्‍यम से जरूब्‍बाबेल और यहोशुअ को मिला:


राज्‍यपाल जरूब्‍बाबेल बेन-शालतिएल और महापुरोहित यहोशुअ बेन-योसादाक तथा इस्राएली कौम के सब बचे हुए लोगों ने अपने प्रभु परमेश्‍वर की आज्ञा मानी। जिस सन्‍देश के साथ प्रभु परमेश्‍वर ने नबी हग्‍गय को उनके पास भेजा था, उसे उन्‍होंने स्‍वीकार किया। वे प्रभु के कारण भयभीत हो गए।


उन्‍होंने छठे महीने की चौबीस तारीख को अपने प्रभु परमेश्‍वर, स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु के भवन का पुनर्निर्माण-कार्य आरम्‍भ किया।


‘तू यहूदा प्रदेश के राज्‍यपाल जरूब्‍बाबेल बेन-शालतिएल, महापुरोहित यहोशुअ बेन-योसादाक तथा इस्राएली कौम के सब बचे हुए लोगों से यह कह :


प्रभु ने यह कहा, ‘यहूदा प्रदेश के राज्‍यपाल जरूब्‍बाबेल से यह कह: मैं आकाश और पृथ्‍वी को कंपानेवाला हूं।


मेरे प्रिय भाइयो और बहिनो! आप विश्‍वास में दृढ़ तथा अटल बने रहें। आप प्रभु के कार्य में निरंतर बढ़ते जाएं, और आप यह निश्‍चित जानिए कि प्रभु के लिए किया गया आप का परिश्रम व्‍यर्थ नहीं है।


परमेश्‍वर को धन्‍यवाद, जिसने तीतुस के हृदय में आप लोगों के प्रति मेरे जैसा उत्‍साह उत्‍पन्न किया है।


आप लोगों को समस्‍त गुणों से सम्‍पन्न करे, जिससे आप उसकी इच्‍छा पूरी करें, जो उसे प्रिय है। उसी परमेश्‍वर की स्‍तुति युगानुयुग होती रहे। आमेन!


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों