Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 25:50 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

50 वह अपने खरीदने वाले के साथ अपने विक्रय वर्ष से जुबली वर्ष तक गणना करेगा। उसकी मुक्‍ति का मूल्‍य वर्षों की गणना के अनुसार होगा। वह अपने स्‍वामी के साथ जितने समय तक रहा उसका मूल्‍य मजदूर के समय के समान मानकर निर्धारित किया जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

50 “तुम उसका मूल्य कैसे निश्चित करोगे? विदेशी के पास जब से उसने अपने को बेचा है तब से अगली जुबली तक के वर्षों को तुम गिनोगे। उस गणना का उपयोग मूल्य निश्चित करने में करो। क्यों? क्योंकि वस्तुत: उस व्यक्ति ने कुछ वर्षों के लिए उसे ‘मजदूरी’ पर रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

50 वह अपने मोल लेने वाले के साथ अपने बिकने के वर्ष से जुबली के वर्ष तक हिसाब करे, और उसके बिकने का दाम वर्षों की गिनती के अनुसार हो, अर्थात वह दाम मजदूर के दिवसों के समान उसके साथ होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

50 वह अपने मोल लेनेवाले के साथ अपने बिकने के वर्ष से जुबली* के वर्ष तक हिसाब करे, और उसके बिकने का दाम वर्षों की गिनती के अनुसार हो, अर्थात् वह दाम मज़दूर के दिवसों के समान उसके साथ होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

50 जिस वर्ष उसने अपने आपको खरीदनेवाले के हाथ बेचा हो, वह उस वर्ष से लेकर जुबली के वर्ष तक का हिसाब उसके साथ करे। उसके बिकने का मूल्य वर्षों की गिनती के अनुसार हो, अर्थात् उसका मूल्य अपने स्वामी के साथ मज़दूर के रूप में बिताए गए समय के अनुसार माना जाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

50 वह अपने खरीददार के साथ अपने बिकने के दिन से लेकर योवेल वर्ष तक के समय की गिनती करे; उसके बिकने का मूल्य उसके द्वारा पिछले वर्षों के अनुसार हो. उसके द्वारा उसके स्वामी के साथ बिताया गया समय किसी मज़दूर द्वारा बिताए गए समय के समान ही है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 25:50
10 क्रॉस रेफरेंस  

हे प्रभु, उस पर से दृष्‍टि हटा, ताकि वह प्रसन्नवदन हो सके, और एक मजदूर के समान दिन की समाप्‍ति पर आराम कर सके।


किन्‍तु अब प्रभु यों कहता है, “अनुबन्‍ध से बंधा मजदूर निश्‍चित अवधि पूर्ण हो जाने पर काम नहीं करता। तीन वर्षों की निश्‍चित अवधि में मोआब की विशाल जन-संख्‍या के बावजूद उसका वैभव समाप्‍त हो जाएगा। जो मोआबी शेष रहेंगे, उनकी संख्‍या नगण्‍य होगी, वे कमजोर राष्‍ट्र होंगे।”


स्‍वामी ने मुझ से यों कहा है : “अनुबन्‍धी मजदूर के वर्षों के हिसाब से एक ही वर्ष में केदार के समस्‍त राज-वैभव का अन्‍त हो जाएगा।


यदि उसके हाथ में अपनी सम्‍पत्ति पुन: प्राप्‍त करने के लिए पर्याप्‍त धन न हो, तो वह सम्‍पत्ति खरीदने वाले के हाथ में जुबली वर्ष तक रहेगी। जुबली वर्ष में सम्‍पत्ति स्‍वयं मुक्‍त हो जाएगी और बेचनेवाले को पुन: प्राप्‍त होगी।


वे तुम्‍हारे साथ मजदूर अथवा अस्‍थायी प्रवासी के रूप में रहेंगे। वे जुबली-वर्ष तक तुम्‍हारी सेवा करेंगे।


अथवा उसका चाचा या चचेरा भाई मूल्‍य देकर मुक्‍त कर सकता है। उसके परिवार में उसका निकट सम्‍बन्‍धी भी मूल्‍य देकर उसे मुक्‍त कर सकता है। उसके हाथ में धन आने पर वह मूल्‍य देकर अपने आपको मुक्‍त कर सकता है।


यदि जुबली वर्ष के आगमन में अभी अनेक वर्ष शेष हैं, तो वह उनकी गणना के अनुसार अपने विक्रय-मूल्‍य में से धनराशि मुक्‍ति-मूल्‍य में लौटाएगा।


जैसे मजदूर वार्षिक मजदूरी पर रखा जाता है वैसे ही उसके साथ किया जाएगा। तुम्‍हारी आंखों के सामने उसका स्‍वामी उस पर कठोरता से शासन नहीं कर सकेगा।


‘जब तू उसे स्‍वतन्‍त्र करके जाने देगा तब उसकी यह स्‍वतन्‍त्रता तुझे कठिन न जान पड़े; क्‍योंकि उसने दो मजदूर के बराबर छ: वर्ष तक तेरी सेवा की है। तेरा प्रभु परमेश्‍वर तेरे सब कार्यों पर तुझे आशिष देगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों