Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 25:37 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

37 तुम उसको ब्‍याज पर रुपया नहीं देना, और न लाभ कमाने के उद्देश्‍य से भोजन-वस्‍तु।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

37 उसे सूद पर पैसा उधार मत दो। जो भोजन वह करे, उस पर कोई लाभ लेने का प्रयत्न मत करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

37 उसको ब्याज पर रूपया न देना, और न उसको भोजनवस्तु लाभ के लालच से देना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

37 उसको ब्याज पर रुपया न देना, और न उसको भोजनवस्तु लाभ के लालच से देना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

37 तुम उसे दिए रुपए पर ब्याज न लेना, और न लाभ के लिए उसे भोजन-वस्तु देना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

37 तुम उसे न तो अपना धन ब्याज पर दोगे और न ही भोजन लाभ कमाने के लालच से.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 25:37
5 क्रॉस रेफरेंस  

तब पुरोहित की भी वही दशा होगी जो आराधकों की होगी। इन सब की दशा एक-जैसी होगी : मालिक की और गुलाम की, मालकिन की और दासी की, विक्रेता की और खरीददार की, उधार देनेवाले की और उधार लेनेवाले की, साहूकार की और कर्जदार की।


ओ मेरी मां, धिक्‍कार है मुझे! कि तूने जन्‍म दिया मुझे, जो समस्‍त देशवासियों से लड़ने-झगड़नेवाला मनुष्‍य हूं! न मैं किसी को देता हूं, और न किसी से लेता हूं; तो भी सब लोग मुझे पानी पी-पीकर कोसते हैं।


‘ओ यरूशलेम, तेरे निवासी, हत्‍या करने के लिए घूस लेते हैं। वे ब्‍याज पर धन देते हैं, और सूद खाते हैं। वे अपने पड़ोसियों का शोषण करते हैं। ‘ओ यरूशलेम, तूने मुझे भुला दिया है,’ स्‍वामी-प्रभु की यही वाणी है।


उससे ब्‍याज अथवा अधिक धन मत लेना, वरन् अपने परमेश्‍वर से डरना, जिससे तुम्‍हारा जाति-भाई अथवा बहिन भी तुम्‍हारे साथ जीवित रहे।


मैं प्रभु, तुम्‍हारा परमेश्‍वर हूँ। मैंने तुमको मिस्र देश से इसलिए बाहर निकाला है कि तुम्‍हें कनान देश प्रदान करूँ और तुम्‍हारा परमेश्‍वर होऊं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों