लूका 9:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 सब ने खाया और खा कर तृप्त हो गये, और बचे हुए टुकड़ों से बारह टोकरियाँ भर गईं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 तब सब लोग खाकर तृप्त हुए और बचे हुए टुकड़ों से उसके शिष्यों ने बारह टोकरियाँ भरीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 सो सब खाकर तृप्त हुए, और बचे हुए टुकड़ों से बारह टोकरी भरकर उठाईं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 तब सब खाकर तृप्त हुए, और चेलों ने बचे हुए टुकड़ों से बारह टोकरियाँ भरकर उठाईं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल17 अतः सब खाकर तृप्त हो गए, और उन्होंने बचे हुए टुकड़ों की बारह टोकरियाँ उठाईं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 सभी ने भरपेट खाया. शेष रह गए टुकड़े इकट्ठा करने पर बारह टोकरे भर गए. अध्याय देखें |