Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 8:53 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

53 वे उनकी हँसी उड़ाने लगे, क्‍योंकि वे जानते थे कि वह मर गयी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

53 इस पर लोगों ने उसकी हँसी उड़ाई। क्योंकि वे जानते थे कि लड़की मर चुकी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

53 वे यह जानकर, कि मर गई है, उस की हंसी करने लगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

53 वे यह जानकर कि वह मर गई है उसकी हँसी करने लगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

53 वे उसकी हँसी उड़ाने लगे, क्योंकि वे जानते थे कि वह मर चुकी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

53 इस पर वे प्रभु येशु पर हंसने लगे क्योंकि वे जानते थे कि बालिका की मृत्यु हो चुकी है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 8:53
11 क्रॉस रेफरेंस  

मैं अपने दोस्‍तों के लिए उपहास का पात्र बन गया हूं : मैं परमेश्‍वर की वन्‍दना करता था, और वह मेरी प्रार्थना सुनता भी था। मैं धार्मिक और हर दृष्‍टि से सिद्ध हूं, पर तुम्‍हारी नजरों में हंसी का पात्र बन गया हूं।


निस्‍सन्‍देह मेरे चारों ओर निंदक जमा हो गए हैं; मेरी आँखें उनके भड़कानेवाले कामों को देखती हैं।


मुझे देखने वाले मेरा उपहास करते हैं, वे ओंठ बिचकाते हैं, सिर हिलाकर यह कहते हैं,


लोगों ने उससे घृणा की; उन्‍होंने उसको त्‍याग दिया। वह दु:खी मनुष्‍य था, केवल पीड़ा से उसकी पहचान थी। उसको देखते ही लोग अपना मुख फेर लेते थे। हम ने उससे घृणा की और उसका मूल्‍य नहीं जाना।


तो बोले, “हट जाओ, बालिका नहीं मरी है वरन् सो रही है।” इस पर वे उनकी हँसी उड़ाने लगे।


फरीसी, जो धन-दौलत को प्‍यार करते थे, ये सब बातें सुन कर येशु की हँसी उड़ाने लगे।


सब रो रहे थे और उसके लिए विलाप कर रहे थे। येशु ने कहा, “मत रोओ! वह मरी नहीं, बल्‍कि सो रही है।”


येशु ने लड़की का हाथ पकड़ कर पुकारा, “हे लड़की! उठ!”


येशु ने कहा, “पत्‍थर हटा दो।” मृतक की बहिन मार्था ने उन से कहा, “प्रभु! अब उसमें से दुर्गन्‍ध आती होगी; क्‍योंकि उसे मरे चार दिन हो चुके हैं।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों