Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 6:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 उसने परमेश्‍वर के भवन में जा कर भेंट की रोटियाँ उठा लीं, उन्‍हें स्‍वयं खाया तथा अपने साथियों को भी खिलाया। केवल पुरोहितों को छोड़ किसी और को उन्‍हें खाने की आज्ञा तो नहीं है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 क्या तुमने नहीं पढ़ा कि उसने परमेश्वर के घर में घुस कर, परमेश्वर को अर्पित रोटियाँ उठा कर खा ली थीं और उन्हें भी दी थीं, जो उसके साथ थे? जबकि याजकों को छोड़कर उनका खाना किसी के लिये भी उचित नहीं?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 वह क्योंकर परमेश्वर के घर में गया, और भेंट की रोटियां लेकर खाईं, जिन्हें खाना याजकों को छोड़ और किसी को उचित नहीं, और अपने साथियों को भी दीं?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 वह कैसे परमेश्‍वर के घर में गया, और भेंट की रोटियाँ लेकर खाईं, जिन्हें खाना याजकों को छोड़ और किसी को उचित नहीं,, और अपने साथियों को भी दीं?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 वह किस प्रकार परमेश्‍वर के भवन में गया और भेंट की रोटियाँ लेकर खाईं तथा अपने साथियों को भी दीं, जिन्हें खाना याजकों को छोड़ और किसी के लिए उचित नहीं था?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 दावीद ने परमेश्वर के भवन में प्रवेश कर वह समर्पित रोटी खाई, जिसका खाना पुरोहितों के अतिरिक्त किसी अन्य के लिए नियम विरुद्ध था? यही रोटी उन्होंने अपने साथियों को भी दी.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 6:4
4 क्रॉस रेफरेंस  

उसने परमेश्‍वर के भवन में प्रवेश किया और अपने साथियों के साथ भेंट की रोटियाँ खायीं, जिनका खाना उसके और उसके साथियों के लिए मना था। भेंट की रोटियाँ केवल पुरोहित खा सकते थे।


तब येशु ने उनसे कहा, “मानव-पुत्र विश्राम के दिन का स्‍वामी है।”


अत: पुरोहित ने उसे पवित्र रोटी दी। वहाँ इस भेंट की रोटी के अतिरिक्‍त और रोटी नहीं थी। यह भेंट की रोटी प्रभु के सम्‍मुख से हटाई गई थी। जब इसको हटाया गया तब उस दिन उसके स्‍थान पर ताजा रोटी रखी गई।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों