Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 23:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 वे सब-के-सब एक साथ चिल्‍ला उठे, “इसे हटाओ और हमारे लिए बरअब्‍बा को छोड़ दो!”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18 किन्तु वे सब एक साथ चिल्लाये, “इस आदमी को ले जाओ। हमारे लिये बरअब्बा को छोड़ दो।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 इस का काम तमाम कर, और हमारे लिये बरअब्बा को छोड़ दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 तब सब मिलकर चिल्‍ला उठे, “इसका काम तमाम कर, और हमारे लिये बरअब्बा को छोड़ दे!”–

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

18 परंतु वे सब मिलकर चिल्‍ला उठे, “इसे हटा, और हमारे लिए बरअब्बा को छोड़ दे!”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 भीड़ एक शब्द में चिल्ला उठी, “उसे मृत्यु दंड दीजिए और हमारे लिए बार-अब्बास को मुक्त कर दीजिए!”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 23:18
10 क्रॉस रेफरेंस  

पर्व के अवसर पर पिलातुस को यहूदियों के लिए एक बन्‍दी को रिहा करना पड़ता था।]


बरअब्‍बा नगर में हुए विद्रोह के कारण तथा हत्‍या के अपराध में कैद किया गया था।


किन्‍तु पतरस द्वार के पास बाहर खड़ा रहा। इसलिए वह दूसरा शिष्‍य, जो महापुरोहित का परिचित था, फिर बाहर गया और द्वारपाली से कह कर पतरस को भीतर ले आया।


भीड़ “मारो! मारो!” चिल्‍लाते हुए पीछे-पीछे आ रही थी।


लोग पौलुस के इस कथन तक सुनते रहे; किन्‍तु अब वे चिल्‍ला उठे, “इस मनुष्‍य को पृथ्‍वी से मिटा दो। यह जीवित रहने योग्‍य नहीं है।”


आप लोगों ने सन्‍त तथा धर्मात्‍मा को अस्‍वीकार कर हत्‍यारे की रिहाई की माँग की।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों