6 प्रभु येशु ने उनसे कहा, “जिन वस्तुओं को तुम इस समय सराह रहे हो, एक दिन आएगा कि इन भवनों का एक भी पत्थर दूसरे पर स्थापित न दिखेगा—हर एक पत्थर भूमि पर पड़ा होगा.”
‘भाइयो, हमारे यहूदा प्रदेश के राजा हिजकियाह के राज्य-काल में मोरेशेत नगर के रहनेवाले नबी मीकायाह नबूवत करते थे। उन्होंने यहूदा की समस्त जनता से यह कहा था: “स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु यह कहता है : सियोन की पवित्र भूमि पर शत्रु-सेना का हल चलेगा; यरूशलेम नगर मलवों का ढेर बन जाएगा; और मन्दिर का पहाड़ पूजास्थल का जंगल बन जाएगा!”
तुम प्रभु के नाम में यह नबूवत क्यों कर रहे हो कि यह मन्दिर शीलोह के मन्दिर के समान तहस-नहस हो जाएगा, और यह नगर उजाड़ और निर्जन हो जाएगा?’ सब लोगों ने यिर्मयाह को प्रभु के भवन में घेर लिया।
प्रभु युद्ध के लिए यरूशलेम के विरुद्ध सब राष्ट्रों को एकत्र करेगा। यरूशलेम नगर पर शत्रु का कब्जा होगा और वे घरों को लूट लेंगे और वे स्त्रियों को भ्रष्ट करेंगे। नगर की आधी आबादी बन्दी बनकर शत्रु के देश में जाएगी। किन्तु बचे हुए लोग नगर से निष्कासित नहीं होंगे।