Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 21:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

10 तब येशु ने उनसे कहा, “जाति के विरुद्ध जाति और राज्‍य के विरुद्ध राज्‍य उठ खड़ा होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

10 उसने उनसे फिर कहा, “एक जाति दूसरी जाति के विरोध में खड़ी होगी और एक राज्य दूसरे राज्य के विरोध में।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

10 तब उस ने उन से कहा, कि जाति पर जाति और राज्य पर राज्य चढ़ाई करेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

10 तब उसने उनसे कहा, “जाति पर जाति और राज्य पर राज्य चढ़ाई करेगा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

10 तब उसने उनसे कहा :“जाति, जाति के विरुद्ध और राज्य, राज्य के विरुद्ध उठ खड़े होंगे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

10 तब प्रभु येशु ने उनसे कहा, “राष्ट्र-राष्ट्र के तथा राज्य-राज्य के विरुद्ध उठ खड़ा होगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 21:10
12 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु यों कहता है : “मैं मिस्र निवासियों को एक-दूसरे के विरुद्ध उकसाऊंगा; वे आपस में लड़ेंगे : भाई, भाई के विरुद्ध पड़ोसी, पड़ोसी के विरुद्ध। एक नगर दूसरे नगर से, एक राज्‍य दूसरे राज्‍य से युद्ध करेगा।


उस दिन प्रभु की ओर से एक महा आतंक उन पर उतरेगा। आतंक के कारण हर व्यक्‍ति अपने साथी का गला दबोचेगा। वे एक दूसरे पर प्रहार करने के लिए हाथ उठाएंगे।


जाति के विरुद्ध जाति और राज्‍य के विरुद्ध राज्‍य उठ खड़ा होगा। जहाँ-तहाँ भूकम्‍प आएँगे और अकाल पड़ेंगे। यह मानो प्रसव-पीड़ा का आरम्‍भ मात्र होगा।


भारी भूकम्‍प होंगे; जहाँ-तहाँ अकाल पड़ेंगे और महामारियाँ फैलेंगी। आतंकित करने वाले दृश्‍य दिखाई देंगे और आकाश में महान् चिह्‍न प्रकट होंगे।


जब तुम युद्धों और विद्रोहों की चर्चा सुनोगे, तो भयाकुल न होना; पहले ऐसा होना अनिवार्य है। परन्‍तु अन्‍त शीघ्र नहीं होगा।”


उन में एक, जिसका नाम अगबुस था, उठ खड़ा हुआ और आत्‍मा की प्रेरणा से बोला कि सारी पृथ्‍वी पर घोर अकाल पड़ने वाला है। यह अकाल वास्‍तव में सम्राट क्‍लौदियुस के राज्‍यकाल में पड़ा।


“एक बार और”- इन शब्‍दों से यह संकेत मिलता है कि जो वस्‍तुएं हिलायी जायेंगी, वे सृष्‍ट होने के कारण हटाई जायेंगी और जो नहीं हिलायी जायेंगी, वे बनी रहेंगी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों