Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 21:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 येशु ने आँखें ऊपर उठा कर देखा कि धनी लोग मन्‍दिर के खजाने में अपना दान डाल रहे हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 यीशु ने आँखें उठा कर देखा कि धनी लोग दान पात्र में अपनी अपनी भेंट डाल रहे हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 फिर उस ने आंख उठाकर धनवानों को अपना अपना दान भण्डार में डालते देखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 फिर उसने आँख उठाकर धनवानों को अपना अपना दान भण्डार में डालते देखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

1 फिर यीशु ने आँखें उठाकर धनवानों को अपना-अपना दान मंदिर-कोष में डालते देखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 प्रभु येशु ने देखा कि धनी व्यक्ति दानकोष में अपना अपना दान डाल रहे हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 21:1
12 क्रॉस रेफरेंस  

उसने प्रभु के भवन का और राजमहल का खजाना लूट लिया। वह सब कीमती वस्‍तुएँ ले गया। जो सोने की ढालें राजा सुलेमान ने बनाई थीं, वह उनको भी ले गया।


पुरोहित यहोयादा ने एक बक्‍सा लिया। उसने उसके ढक्‍कन में एक छेद किया। तत्‍पश्‍चात् उसने प्रभु के भवन के प्रवेश-द्वार की दाहिनी ओर वेदी के समीप उसे रख दिया। मन्‍दिर की ड्‍योढ़ी की रखवाली करने वाले पुरोहित प्रभु के भवन में चढ़ाए जाने वाले चांदी के सिक्‍कों को इस बक्‍से में डाल देते थे।


जैसा प्रभु ने कहा था, बेबीलोन का राजा प्रभु-मन्‍दिर तथा राजमहल का सारा खजाना लूटकर ले गया। वह प्रभु-मन्‍दिर के सोने के पात्र, जिनको इस्राएली राष्‍ट्र के राजा सुलेमान ने बनाया था, टुकड़े-टुकड़े कर ले गया।


वह परमेश्‍वर के भवन के सब छोटे-बड़े पात्र, प्रभु-भवन का सम्‍पूर्ण कोष, यहूदा प्रदेश के राजा और उसके उच्‍चाधिकारियों का खजाना लूट कर बेबीलोन ले गया।


मैंने भण्‍डारगृहों की सामग्री से उचित वितरण के लिए पुरोहित शेलेम्‍याह, शास्‍त्री सादोक और उपपुरोहित पदायाह को निरीक्षक नियुक्‍त किया। उनका सहायक हानान था, जो मत्तन्‍याह का पौत्र और जक्‍कूर का पुत्र था। ये ईमानदार माने जाते थे। इनका कार्य अपने सहकर्मी भाइयों में दशमांश को वितरित करना था।


महापुरोहितों ने चाँदी के सिक्‍के उठा कर कहा, “इन्‍हें खजाने में जमा करना उचित नहीं है, यह तो रक्‍त की कीमत है।”


वे विधवाओं की सम्‍पत्ति चट कर जाते और दिखावे के लिए लम्‍बी-लम्‍बी प्रार्थनाएँ करते हैं। उनको बड़ा कठोर दण्‍ड मिलेगा।”


येशु ने मन्‍दिर में शिक्षा देते हुए कोषागार में यह कहा। किसी ने उन्‍हें गिरफ्‍तार नहीं किया, क्‍योंकि तब तक उनका समय नहीं आया था।


सोना-चाँदी तथा पीतल और लोहे के सब पात्र प्रभु के लिए पवित्र मानकर अलग किए जाएंगे और उन्‍हें प्रभु के कोषागार में रखा जाएगा।’


उन्‍होंने सोना-चाँदी, पीतल और लोहे के पात्रों के अतिरिक्‍त नगर तथा नगर की सब वस्‍तुओं को आग में जला डाला, और उन पात्रों तथा सोना-चांदी को प्रभु-गृह के कोषागार में रख दिया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों