लूका 2:42 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)42 जब बालक बारह वर्ष का था, तब वे प्रथा के अनुसार पर्व मनाने के लिए तीर्थनगर यरूशलेम गये। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल42 जब वह बारह साल का हुआ तो सदा की तरह वे पर्व पर गये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible42 जब वह बारह वर्ष का हुआ, तो वे पर्व की रीति के अनुसार यरूशलेम को गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)42 जब यीशु बारह वर्ष का हुआ, तो वे पर्व की रीति के अनुसार यरूशलेम को गए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल42 जब वह बारह वर्ष का था, तो वे पर्व की रीति के अनुसार वहाँ गए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल42 जब प्रभु येशु की अवस्था बारह वर्ष की हुई, तब प्रथा के अनुसार वह भी अपने माता-पिता के साथ उत्सव के लिए येरूशलेम गए. अध्याय देखें |