Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 19:34 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

34 उन्‍होंने उत्तर दिया, “प्रभु को इसकी जरूरत है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

34 उन्होंने कहा, “यह प्रभु को चाहिये।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

34 उन्होंने कहा, प्रभु को इस का प्रयोजन है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

34 उन्होंने कहा, “प्रभु को इसका प्रयोजन है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

34 उन्होंने कहा, “प्रभु को इसकी आवश्यकता है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

34 उन्होंने उत्तर दिया, “प्रभु को इसकी ज़रूरत है.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 19:34
6 क्रॉस रेफरेंस  

ओ सियोन के निवासियो, अत्‍यधिक आनन्‍द मनाओ! ओ यरूशलेम के निवासियो, जय-जयकार करो! देखो, तुम्‍हारा राजा तुम्‍हारे पास आ रहा है, वह धार्मिक है, उसने विजय प्राप्‍त की है। वह विनम्र है, और विनम्रता के प्रतीक गदहे पर, उसके बछेरू पर, नहीं, वह लद्दू के बछेरू पर बैठा है।


जब वे बछेरू खोल रहे थे, तब उसके मालिकों ने उनसे कहा, “इस बछेरू को क्‍यों खोल रहे हो?”


वे बछेरू को येशु के पास ले आए और उस बछेरू पर अपनी चादरें बिछा कर उन्‍होंने येशु को उस पर बैठा दिया।


जिन को परमेश्‍वर का सन्‍देश दिया गया था, यदि व्‍यवस्‍था ने उन को ईश्‍वर कहा − और धर्मग्रन्‍थ की बात टल नहीं सकती −


येशु के शिष्‍य पहले यह नहीं समझे थे, परन्‍तु येशु के महिमान्‍वित हो जाने के पश्‍चात् उन्‍हें याद आया कि यह उनके विषय में लिखा हुआ था और लोगों ने उनके साथ ऐसा ही किया था।


आप लोग हमारे प्रभु येशु मसीह की उदारता जानते हैं। वह धनी थे, किन्‍तु आप लोगों के कारण निर्धन बन गये, जिससे आप उनकी निर्धनता द्वारा धनी बन जाएँ।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों