Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 19:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 वहाँ जक्‍कई नामक एक व्यक्‍ति था। वह चुंगी-अधिकारियों का प्रमुख था। वह धनवान था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 वहाँ जक्कई नाम का एक व्यक्ति भी मौजूद था। वह कर वसूलने वालों का मुखिया था। सो वह बहुत धनी था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 और देखो, ज़क्कई नाम एक मनुष्य था जो चुंगी लेने वालों का सरदार और धनी था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 वहाँ जक्‍कई नामक एक मनुष्य था जो चुंगी लेनेवालों का सरदार था और धनी था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

2 और देखो, वहाँ जक्‍कई नामक एक मनुष्य था, जो कर वसूलनेवालों का प्रधान था और धनी था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 वहां ज़क्ख़ाइयॉस नामक एक व्यक्ति था, जो प्रधान चुंगी लेनेवाला और धनी व्यक्ति था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 19:2
6 क्रॉस रेफरेंस  

फिलिप और बरतोलोमी; थोमस और चुंगी-अधिकारी मत्ती; हलफई का पुत्र याकूब और तद्दै;


येशु यरीहो नगर में प्रवेश कर आगे बढ़ रहे थे।


वह इस प्रयत्‍न में था कि येशु को देखे कि वह कौन हैं। परन्‍तु वह नाटा था, इसलिए वह भीड़ में उन्‍हें नहीं देख सका।


जब येशु उस जगह पहुँचे, तो उन्‍होंने आँखें ऊपर उठा कर जक्‍कई से कहा, “जक्‍कई! जल्‍दी नीचे उतरो, क्‍योंकि आज मुझे तुम्‍हारे यहाँ ठहरना है।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों