Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 18:30 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

30 और इस लोक में उसे कई गुना न मिले और आने वाले युग में शाश्‍वत जीवन।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

30 और उसे इसी वर्तमान युग में कई गुणा अधिक न मिले और आने वाले काल में वह अनन्त जीवन को न पा जाये।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

30 और इस समय कई गुणा अधिक न पाए; और परलोक में अनन्त जीवन॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

30 और इस समय कई गुणा अधिक न पाए और आने वाले युग में अनन्त जीवन।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

30 और वर्तमान समय में कई गुणा अधिक न पाए और आने वाले युग में अनंत जीवन।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

30 और उसे इस समय में कई गुणा अधिक तथा आगामी युग में अनंत काल का जीवन प्राप्‍त न हो.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 18:30
19 क्रॉस रेफरेंस  

जब अय्‍यूब अपने मित्रों की क्षमा के लिए प्रार्थना कर चुका तब प्रभु ने उसकी स्‍थिति पहले जैसी ही कर दी। उसने उसका दु:ख दूर कर दिया। जितनी धन-सम्‍पत्ति अय्‍यूब के पास पहले थी, उसका दुगुना प्रभु ने अय्‍यूब को लौटा दिया।


तेरे वचन मेरी जीभ को कितने स्‍वादिष्‍ट लगते हैं! वे मेरे मुंह में मधु से अधिक मीठे हैं।


मैंने तेरी सािक्षयां सदा के लिए उत्तराधिकार में ग्रहण की हैं; वे मेरे हृदय का हर्ष हैं।


इसलिए मैं स्‍वर्ण अथवा कुन्‍दन से अधिक तेरी आज्ञाओं से प्रेम करता हूं।


जैसे बड़ी लूट पाने वाला व्यक्‍ति हर्षित होता है, वैसे मैं भी तेरे वचनों से हर्षित होता हूं।


सोने-चांदी के लाखों टुकड़ों की अपेक्षा तेरे मुंह की व्‍यवस्‍था मेरे लिए उत्तम है।


समस्‍त दुर्जनों की समृद्धि से धार्मिक मनुष्‍य का अल्‍पांश श्रेष्‍ठ है।


जो कोई मानव-पुत्र के विरुद्ध कुछ कहेगा, उसे क्षमा मिल जाएगी; परन्‍तु जो पवित्र आत्‍मा के विरुद्ध बोलेगा, उसे क्षमा नहीं मिलेगी − न इहलोक में और न परलोक में।


उनका नाम सारे सीरिया देश में फैल गया। लोग मिर्गी, लकवा आदि नाना प्रकार की बीमारियों और कष्‍टों से पीड़ित सब रोगियों को और भूतग्रस्‍तों को येशु के पास ले आते और वह उन्‍हें स्‍वस्‍थ कर देते थे।


शरीर के व्‍यायाम से कुछ लाभ तो होता है, किन्‍तु भक्‍ति से जो लाभ मिलता है, वह असीम है; क्‍योंकि वह जीवन का आश्‍वासन देती है, इहलोक में भी और परलोक में भी।


वैसे भक्‍ति है भी महान लाभ का साधन, यदि वह संतोष से युक्‍त हो।


तुम्‍हें जो कष्‍ट भोगना होगा, उस से मत डरो। शैतान तुम्‍हारी परीक्षा लेने के उद्देश्‍य से तुम लोगों में से कुछ को क़ैद में डाल देगा और तुम लोग दस दिनों तक संकट में पड़े रहोगे। तुम मृत्‍यु तक विश्‍वस्‍त बने रहो और मैं तुम्‍हें जीवन का मुकुट प्रदान करूँगा।


“जिसके कान हों, वह सुन ले कि आत्‍मा कलीसियाओं से क्‍या कहता है। जो विजय प्राप्‍त करेगा, उसको मैं थोड़ा-सा गुप्‍त “मन्ना” और अनुग्रह का प्रतीक श्‍वेत पत्‍थर प्रदान करूँगा। उस पत्‍थर पर एक नया नाम अंकित होगा, जिसको पानेवाले के अतिरिक्‍त और कोई नहीं जानता।


“जो विजय प्राप्‍त करता है, उसको मैं उसी तरह अपने साथ अपने सिंहासन पर विराजमान होने का अधिकार दूँगा, जिस तरह मैं विजय प्राप्‍त कर अपने पिता के साथ उसके सिंहासन पर विराजमन हूँ।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों