Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 18:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

10 “दो मनुष्‍य प्रार्थना करने मन्‍दिर में गये : एक फरीसी संप्रदाय का था और दूसरा चुंगी-अधिकारी था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

10 “मन्दिर में दो व्यक्ति प्रार्थना करने गये, एक फ़रीसी था और दूसरा कर वसूलने वाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

10 कि दो मनुष्य मन्दिर में प्रार्थना करने के लिये गए; एक फरीसी था और दूसरा चुंगी लेने वाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

10 “दो मनुष्य मन्दिर में प्रार्थना करने के लिये गए; एक फरीसी था और दूसरा चुंगी लेनेवाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

10 “दो मनुष्य मंदिर में प्रार्थना करने के लिए गए, एक फरीसी था और दूसरा कर वसूलनेवाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

10 “प्रार्थना करने दो व्यक्ति मंदिर में गए, एक फ़रीसी था तथा दूसरा चुंगी लेनेवाला.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 18:10
13 क्रॉस रेफरेंस  

दस्‍तरख्‍वान पर परोसा गया राजसी भोजन, उसके उच्‍चाधिकारियों के आसन, परिचारिकों की सेवा और उनकी पोशाक, उसके साकी और अग्‍नि-बलि, जो वह प्रभु के भवन में चढ़ाता था, तब वह आश्‍चर्य से स्‍तब्‍ध रह गई।


‘जब मैं, तेरा सेवक और तेरे निज लोग इस्राएली इस स्‍थान में प्रार्थना करेंगे, तब तू उनकी विनती को सुनना। अपने निवास-स्‍थान, स्‍वर्ग से तू उनकी प्रार्थना सुनना। प्रभु, तू उनकी प्रार्थना सुनकर उन्‍हें क्षमा कर देना।


‘लौट, और मेरे निज लोगों के अगुए, राजा हिजकियाह से यह कह : “तेरे पूर्वज दाऊद का प्रभु परमेश्‍वर यों कहता है : मैंने तेरी प्रार्थना सुनी, और तेरे आंसू देखे। देख, मैं तुझे स्‍वस्‍थ करूंगा। तू तीसरे दिन मेरे भवन को जाएगा।


हिजकियाह ने यशायाह ने पूछा, ‘प्रभु मुझे स्‍वस्‍थ करेगा, और मैं तीसरे दिन प्रभु के भवन में जा सकूंगा, इस बात का क्‍या चिह्‍न है?’


फिलिप और बरतोलोमी; थोमस और चुंगी-अधिकारी मत्ती; हलफई का पुत्र याकूब और तद्दै;


“लिखा है : ‘मेरा घर प्रार्थना का घर होगा, परन्‍तु तुम लोगों ने उसे लुटेरों का अड्डा बना दिया है।’ ”


वे मुझे बहुत समय से जानते हैं और यदि चाहें, तो साक्षी दे सकते हैं कि मैंने फ़रीसी के रूप में अपने धर्म के सब से कट्टर सम्‍प्रदाय के अनुरूप जीवन बिताया है।


पतरस और योहन दोपहर तीन बजे की प्रार्थना के समय मन्‍दिर जा रहे थे।


आठवें दिन मेरा खतना हुआ था। मैं इस्राएली, बिन्‍यामिन वंशीय और इब्रानियों की इब्रानी सन्‍तान हूँ। व्‍यवस्‍था-पालन की दृष्‍टि से मैं फरीसी था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों