लूका 17:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 येशु ने अपने शिष्यों से कहा, “पाप करने की परीक्षाएँ मनुष्य के सामने अवश्य आएँगी। किन्तु धिक्कार है उस व्यक्ति को, जिसके कारण मनुष्य परीक्षा में पड़ता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल1 यीशु ने अपने शिष्यों से कहा, “जिनसे लोग भटकते हैं, ऐसी बातें तो होंगी ही किन्तु धिक्कार है उस व्यक्ति को जिसके द्वारा वे बातें हों। अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 फिर उस ने अपने चेलों से कहा; हो नहीं सकता कि ठोकरें न लगें, परन्तु हाय, उस मनुष्य पर जिस के कारण वे आती हैं! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 फिर उसने अपने चेलों से कहा, “हो नहीं सकता कि ठोकरें न लगें, परन्तु हाय, उस मनुष्य पर जिसके कारण वे आती हैं! अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल1 फिर यीशु ने अपने शिष्यों से कहा,“यह असंभव है कि ठोकरें न लगें, परंतु हाय उस पर जिसके कारण वह लगती है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल1 इसके बाद अपने शिष्यों से प्रभु येशु ने कहा, “यह असंभव है कि ठोकरें न लगें किंतु धिक्कार है उस व्यक्ति पर, जो ठोकर का कारण है. अध्याय देखें |