Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 15:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 इस पर येशु ने उनको यह दृष्‍टान्‍त सुनाया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 इस पर यीशु ने उन्हें यह दृष्टान्त कथा सुनाई:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 तब उस ने उन से यह दृष्टान्त कहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 तब उसने उनसे यह दृष्‍टान्त कहा :

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 तब उसने उनसे यह दृष्‍टांत कहा :

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 इसलिये प्रभु येशु ने उनके सामने यह दृष्टांत प्रस्तुत किया:

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 15:3
9 क्रॉस रेफरेंस  

हम-सब भटकी हुई भेड़ों के सदृश थे; प्रत्‍येक व्यक्‍ति अपने-अपने मार्ग पर चल रहा था। परन्‍तु प्रभु ने हमारे सब दुष्‍कर्मों का बोझ उस पर लाद दिया।


मैं स्‍वयं यरूशलेम में हर्षित, और अपने निज लोगों से आनन्‍दित होऊंगा। यरूशलेम नगर में फिर कभी न रोने का स्‍वर, और न सहायता के लिए पुकार सुनाई देगी।


बल्‍कि इस्राएल के घराने की खोयी हुई भेड़ों के पास जाओ।


उन्‍होंने दृष्‍टान्‍तों द्वारा उन्‍हें बहुत-सी बातों की शिक्षा दी। उन्‍होंने कहा, “एक किसान बीज बोने निकला।


जा कर सीखो कि इस कथन का क्‍या अर्थ है : ‘मैं बलिदान नहीं, बल्‍कि दया चाहता हूँ।’ मैं धार्मिकों को नहीं, पापियों को बुलाने आया हूँ।”


फरीसी और शास्‍त्री यह देखकर भुनभुनाने लगे, “यह मनुष्‍य पापियों का स्‍वागत करता है और उनके साथ खाता-पीता है।”


“यदि तुम में से किसी के पास एक सौ भेड़ें हों और उन में से एक खो जाए, तो क्‍या वह निन्‍यानबे भेड़ों को निर्जन प्रदेश में छोड़ कर नहीं जाता और उस खोई हुई भेड़ को तब तक नहीं खोजता रहता, जब तक वह उसे नहीं मिल जाती है?


येशु ने दूसरी बार उससे कहा, “सिमोन, योहन के पुत्र! क्‍या तुम मुझ से प्रेम करते हो?” उसने उत्तर दिया, “जी हाँ, प्रभु! आप जानते हैं कि मैं आप को प्‍यार करता हूँ।” उन्‍होंने पतरस से कहा, “मेरी भेड़ों की रखवाली करो।”


उन्‍होंने यह सुन कर परमेश्‍वर की स्‍तुति की और पौलुस से कहा, “भाई! आप देखते हैं कि हजारों यहूदियों ने विश्‍वास कर लिया है और वे सब व्‍यवस्‍था के कट्टर समर्थक भी हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों