Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 15:23 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

23 मोटा पशु ला कर काटो ताकि हम खाएँ और आनन्‍द मनाएँ;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

23 कोई मोटा ताजा बछड़ा लाकर मारो और आओ उसे खाकर हम आनन्द मनायें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

23 और पला हुआ बछड़ा लाकर मारो ताकि हम खांए और आनन्द मनावें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

23 और पला हुआ पशु लाकर मारो ताकि हम खाएँ और आनन्द मनाएँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

23 और मोटा बछड़ा लाकर काटो कि हम खाकर आनंद मनाएँ,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

23 जाकर एक सबसे अच्छे बछड़े से भोजन तैयार करो. चलो, हम सब आनंद मनाएं

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 15:23
10 क्रॉस रेफरेंस  

फिर वह रेवड़ की ओर दौड़े। वहाँ उन्‍होंने नरम और अच्‍छे पशु को छांट कर सेवक को दिया। सेवक उसे अविलम्‍ब पकाने गया।


मेरा प्राण भव्‍य भोज के भोजन से तृप्‍त हुआ है; मैं आनन्‍दपूर्ण ओंठों से तेरी प्रशंसा करूंगा।


जहां प्रेम है, वहां सूखी रोटी भी मीठी लगती है पर जिस घर में घृणा का वास है, वहां अच्‍छे से अच्‍छा भोजन भी त्‍याज्‍य है।


उसने भोज के लिए अपने पशु काटे, और अंगूर-रस में मसाले मिलाए; और आतिथियों के लिए भोज तैयार किया।


स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु सियोन पर्वत पर सब जातियों के लिए महाभोज तैयार करेगा, जिस में छप्‍पन व्‍यंजन, शुद्ध किया हुआ अंगूर का रस होगा; जिसमें स्‍निग्‍ध भोजन, और पुराने अंगूर रस के पेय होंगे।


परन्‍तु पिता ने अपने सेवकों से कहा, ‘शीघ्र अच्‍छे-से-अच्‍छे वस्‍त्र ला कर इस को पहनाओ और इसकी उँगली में अँगूठी और इसके पैरों में जूते पहना दो।


क्‍योंकि मेरा यह पुत्र मर गया था और फिर जी गया है, यह खो गया था और फिर मिल गया है।’ और वे आनन्‍द मनाने लगे।


स्‍त्री के घर में एक मोटा बछड़ा था। उसने अविलम्‍ब उसको काटा। तब उसने आटा लिया तथा उसको गूंधा और उससे बेखमीर रोटियां बनाईं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों