Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 11:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

25 लौटने पर वह उस घर को झाड़ा-बुहारा और सजा-सजाया हुआ पाती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

25 और वापस जाकर वह उसे साफ़ सुथरा और व्यवस्थित पाती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

25 और आकर उसे झाड़ा-बुहारा और सजा-सजाया पाती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

25 और आकर उसे झाड़ा–बुहारा और सजा–सजाया पाती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

25 और आकर उसे झाड़ू लगा और सजा सजाया पाती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

25 वह वहां लौटकर उसे खाली, साफ़ और सुथरा पाती है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 11:25
10 क्रॉस रेफरेंस  

किन्‍तु जो कुटिल मार्गों की ओर मुड़ते हैं, उन्‍हें प्रभु कुकर्मियों के साथ निकाल देगा। इस्राएल को शान्‍ति मिले!


उसके मुख के शब्‍द अनिष्‍ट और कपट हैं; वह बुद्धि को छोड़ चुका है; वह भलाई नहीं करता।


“जब अशुद्ध आत्‍मा किसी मनुष्‍य से निकल जाती है, तो वह विश्राम की खोज में सूखे स्‍थानों में भटकती फिरती है। विश्राम न मिलने पर वह कहती है, ‘जहाँ से मैं आई हूँ, वहीं अपने घर वापस जाऊंगी’।


तब वह जाकर अपने से भी अधिक बुरी सात आत्‍माओं को ले आती है और वे उस घर में प्रवेश कर वहीं बस जाती हैं। इस प्रकार उस मनुष्‍य की यह पिछली दशा पहली से भी अधिक बुरी हो जाती है।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों