Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




रोमियों 16:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 और मरियम को भी, जिसने आप लोगों के लिए इतना कठिन परिश्रम किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 मरियम को, जिसने तुम्हारे लिये बहुत काम किया है नमस्कार।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 मरियम को जिस ने तुम्हारे लिये बहुत परिश्रम किया, नमस्कार।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 मरियम को, जिसने तुम्हारे लिये बहुत परिश्रम किया, नमस्कार।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

6 मरियम को नमस्कार कहना, जिसने तुम्हारे लिए बहुत परिश्रम किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 मरियम को नमस्कार. उसने तुम्हारे लिए बहुत परिश्रम किया है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




रोमियों 16:6
7 क्रॉस रेफरेंस  

वहाँ बहुत-सी स्‍त्रियाँ भी दूर से देख रही थीं। वे येशु की सेवा-परिचर्या करते हुए गलील प्रदेश से उनके साथ-साथ आयी थीं।


और यदि तुम अपने भाइयों और बहिनों को ही नमस्‍कार करते हो, तो क्‍या बड़ा काम करते हो? क्‍या गैर-यहूदी भी ऐसा नहीं करते?


प्रभु की सेवा में परिश्रम करने वाली त्रूफैना और त्रुफ़ोसा को नमस्‍कार। प्रिय पिरसिस को नमस्‍कार, जिसने प्रभु की सेवा में बहुत परिश्रम किया है।


उनके घर में एकत्र होने वाली कलीसिया को नमस्‍कार। मसीह के निमित्त आसिया के “प्रथम फल”, मेरे प्रिय इपैनितुस को नमस्‍कार


मेरे सम्‍बन्‍धियों और बन्‍दीगृह में मेरे साथियों अन्‍द्रोनिकुस और बहिन युनियास को नमस्‍कार। ये प्रेरितों में प्रतिष्‍ठित हैं और मुझ से पहले मसीह के शिष्‍य बने थे।


ओ भाइयो और बहिनो! हमारी आप से एक प्रार्थना है। आप उन व्यक्‍तियों का आदर करें, जो आप के बीच परिश्रम करते हैं, प्रभु में आपके अधिकारी हैं और आप को चेतावनी देते हैं।


और अपने भले कामों के कारण नेकनाम हो, जिसने अपने बच्‍चों का अच्‍छा पालन-पोषण किया हो, अतिथियों की सेवा की हो, सन्‍तों के पैर धोये हों, दीन-दुखियों की सहायता की हो, अर्थात् हर प्रकार के परोपकार में लगी रही हो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों