रोमियों 14:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 तो तुम क्यों अपने भाई अथवा बहिन का न्याय करते हो? तुम क्यों अपने भाई अथवा बहिन को तुच्छ समझते हो? हम-सब परमेश्वर के न्यायासन के सामने खड़े होंगे, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल10 सो तू अपने विश्वास में सशक्त भाईपर दोष क्यों लगाता है? या तू अपने विश्वास में निर्बल भाई को हीन क्यों मानता है? हम सभी को परमेश्वर के न्याय के सिंहासन के आगे खड़ा होना है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 तू अपने भाई पर क्यों दोष लगाता है? या तू फिर क्यों अपने भाई को तुच्छ जानता है? हम सब के सब परमेश्वर के न्याय सिंहासन के साम्हने खड़े होंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 तू अपने भाई पर क्यों दोष लगाता है? या तू फिर क्यों अपने भाई को तुच्छ जानता है? हम सब के सब परमेश्वर के न्याय सिंहासन के सामने खड़े होंगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल10 फिर तू अपने भाई पर दोष क्यों लगाता है? या फिर तू अपने भाई को तुच्छ क्यों समझता है? हम सब परमेश्वर के न्यायासन के सामने खड़े होंगे; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल10 किंतु तुम साथी पर आरोप क्यों लगाते हो? या तुम उसे तुच्छ क्यों समझते हो? हम सभी को परमेश्वर के न्याय आसन के सामने उपस्थित होना है. अध्याय देखें |