योना 2:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 प्रभु ने मच्छ को आदेश दिया और उसने योना को समुद्र तट पर उगल दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल10 फिर यहोवा ने उस मछली से कहा और उसने योना को सूखी धरती पर अपने पेट से बाहर उगल दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 और यहोवा ने मगरमच्छ को आज्ञा दी, और उसने योना को स्थल पर उगल दिया॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 तब यहोवा ने मच्छ को आज्ञा दी, और उसने योना को स्थल पर उगल दिया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल10 तब याहवेह ने उस मछली को आज्ञा दी, और उसने योनाह को सूखी भूमि पर उगल दिया. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201910 और यहोवा ने महा मच्छ को आज्ञा दी, और उसने योना को स्थल पर उगल दिया। अध्याय देखें |
क्या कारण है कि जब मैं आया तब वहां कोई मनुष्य नहीं था? जब मैं ने पुकारा तब क्यों मुझे उत्तर देनेवाला वहाँ नहीं था? क्या मेरा हाथ इतना छोटा हो गया कि वह छुड़ा नहीं सकता? क्या मुझ में उद्धार करने की शक्ति नहीं रही? देखो, मैं अपनी डांट से समुद्र को सुखा देता हूं, मैं नदियों को मरुस्थल बना देता हूं। उनकी मछलियाँ जल के अभाव में प्यास से तड़प कर मर जाती हैं, और बसाती हैं।