Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




योना 2:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

10 प्रभु ने मच्‍छ को आदेश दिया और उसने योना को समुद्र तट पर उगल दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

10 फिर यहोवा ने उस मछली से कहा और उसने योना को सूखी धरती पर अपने पेट से बाहर उगल दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

10 और यहोवा ने मगरमच्छ को आज्ञा दी, और उसने योना को स्थल पर उगल दिया॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

10 तब यहोवा ने मच्छ को आज्ञा दी, और उसने योना को स्थल पर उगल दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

10 तब याहवेह ने उस मछली को आज्ञा दी, और उसने योनाह को सूखी भूमि पर उगल दिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

10 और यहोवा ने महा मच्छ को आज्ञा दी, और उसने योना को स्थल पर उगल दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




योना 2:10
18 क्रॉस रेफरेंस  

तब परमेश्‍वर ने पृथ्‍वी को आज्ञा दी कि वह वनस्‍पति, बीजधारी पौधे और फलदायक वृक्ष उगाए। पृथ्‍वी पर उन वृक्षों की जाति के अनुसार उनके फलों में बीज भी हों। ऐसा ही हुआ।


परमेश्‍वर ने कहा, ‘दिन को रात से अलग करने के लिए आकाश के मेहराब में ज्‍योति-पिण्‍ड हों। वे ऋतु, दिन और वर्ष के चिह्‍न बनें।


परमेश्‍वर ने कहा, ‘प्रकाश हो’, और प्रकाश हो गया।


परमेश्‍वर ने मेहराब बनाया, तथा मेहराब के ऊपर के जल को, उसके नीचे के जल से अलग किया। ऐसा ही हुआ।


परमेश्‍वर ने कहा, ‘आकाश के नीचे का जल एक स्‍थान में एकत्र हो, और सूखी भूमि दिखाई दे।’ ऐसा ही हुआ।


प्रभु ने कहा, और उनके समस्‍त देश पर मक्‍खी-मच्‍छड़ उमड़ आए।


प्रभु ने कहा, और टिड्डी दल, एवं टिड्डियों के असंख्‍य बच्‍चे उमड़ आए,


विनम्र व्यक्‍ति भोजन कर तृप्‍त होंगे, प्रभु को खोजने वाले प्रभु की स्‍तुति करेंगे। उनका हृदय सदा धड़कता रहे!


क्‍योंकि प्रभु ने कहा, और वह हो गया; उसने आज्ञा दी, और वह स्‍थित हो गया।


प्रभु मेरी रक्षा करेगा, और हम वाद्य-यन्‍त्रों पर गीत गाएंगे; हम आजीवन प्रभु के भवन में स्‍तुतिगान गाएंगे।


मैं, केवल मैं प्रभु हूं, मेरे अतिरिक्‍त कोई उद्धारकर्ता नहीं!


क्‍या कारण है कि जब मैं आया तब वहां कोई मनुष्‍य नहीं था? जब मैं ने पुकारा तब क्‍यों मुझे उत्तर देनेवाला वहाँ नहीं था? क्‍या मेरा हाथ इतना छोटा हो गया कि वह छुड़ा नहीं सकता? क्‍या मुझ में उद्धार करने की शक्‍ति नहीं रही? देखो, मैं अपनी डांट से समुद्र को सुखा देता हूं, मैं नदियों को मरुस्‍थल बना देता हूं। उनकी मछलियाँ जल के अभाव में प्‍यास से तड़प कर मर जाती हैं, और बसाती हैं।


जब तुम मिस्र देश में थे तब से मैं तुम्‍हारा प्रभु परमेश्‍वर हूं। तुम मेरे अतिरिक्‍त किसी को ईश्‍वर नहीं मानते। मेरे अतिरिक्‍त तुम्‍हें बचानेवला कोई नहीं है।


असीरिया हमें बचा नहीं सकता; युद्ध जीतने के लिए अब हम अश्‍वों पर भरोसा नहीं करेंगे। हाथों से बनाई गई मूर्तियों को अब हम “अपना ईश्‍वर” नहीं मानेंगे। प्रभु, तू ही हम अनाथों पर दया करता है।’


प्रभु के आदेश से एक बड़ा मच्‍छ योना को निगल गया। योना तीन दिन और तीन रात उस मच्‍छ के पेट में पड़ा रहा।


प्रभु का सन्‍देश योना को दूसरी बार मिला:


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों