Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




योना 1:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 तब नाविकों ने योना को उठाया और समुद्र में उसको फेंक दिया। समुद्र का क्रोध तत्‍काल शान्‍त हो गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

15 सो लोगों ने योना को समुद्र में फेंक दिया। तूफान रूक गया, सागर शांत हो गया!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 तब उन्होंने योना को उठा कर समुद्र में फेंक दिया; और समुद्र की भयानक लहरें थम गईं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 तब उन्होंने योना को उठाकर समुद्र में फेंक दिया; और समुद्र की भयानक लहरें थम गईं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

15 तब उन्होंने योनाह को उठाकर समुद्र में फेंक दिया और उग्र समुद्र शांत हो गया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

15 तब उन्होंने योना को उठाकर समुद्र में फेंक दिया; और समुद्र की भयानक लहरें थम गईं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




योना 1:15
10 क्रॉस रेफरेंस  

और उनको शाऊल और योनातन की अस्‍थियों के साथ बिन्‍यामिन-कुल के क्षेत्र में स्‍थित सेला नगर में, शाऊल के पिता कीश की कबर में गाड़ दिया। राजा दाऊद के आदेश के अनुसार सब कार्य किया गया। तत्‍पश्‍चात् परमेश्‍वर ने देश के लिए की गई प्रार्थना सुनी।


प्रभु ने तूफान को शान्‍त किया, और सागर की लहरें स्‍थिर हो गई।


तू सागरों के कोलाहल को, उनकी लहरों की गर्जना को, जातियों के उपद्रव को शान्‍त करता है।


तू समुद्र के उत्‍पात पर शासन करता है; उसकी उद्दण्‍ड लहरों को शान्‍त करता है।


कौन जानता है, कदाचित परमेश्‍वर अपने निर्णय को बदल दे और अपनी क्रोधाग्‍नि शांत करे और हम नष्‍ट होने से बच जाएं?’


येशु ने उन से कहा, “अल्‍पविश्‍वासियो! डरते क्‍यों हो?” तब उन्‍होंने उठ कर वायु और झील को डाँटा और पूर्ण शान्‍ति छा गयी।


शिष्‍यों ने येशु के पास आ कर उन्‍हें जगाया और कहा, “स्‍वामी! स्‍वामी! हम डूब रहे हैं!” येशु उठे और उन्‍होंने वायु तथा लहरों को डाँटा। वे थम गयीं और शान्‍ति छा गयी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों