Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




योएल 2:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 सियोन पर्वत पर नरसिंगा फूंको। उपवास का दिन घोषित करो। धर्म महासभा की बैठक बुलाओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

15 सिय्योन पर नरसिंगा फूँको। उस विशेष सभा के लिये बुलावा दो। उस उपवास के विशेष समय का बुलावा दो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 सिय्योन में नरसिंगा फूको, उपवास का दिन ठहराओ, महासभा का प्रचार करो;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 सिय्योन में नरसिंगा फूँको, उपवास का दिन ठहराओ, महासभा का प्रचार करो;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

15 ज़ियोन में तुरही फूंको, एक पवित्र उपवास की घोषणा करो, एक पवित्र सभा का आयोजन करो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

15 सिय्योन में नरसिंगा फूँको, उपवास का दिन ठहराओ, महासभा का प्रचार करो;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




योएल 2:15
8 क्रॉस रेफरेंस  

उन्‍होंने सामूहिक उपवास की घोषणा की। उन्‍होंने नाबोत को जनता के मध्‍य में उच्‍चासन पर बैठाया।


उसने पत्रों में यह लिखा था, ‘आप सामूहिक उपवास की घोषणा कीजिए। आप नाबोत को जनता के मध्‍य में उच्‍चासन पर बैठाना।


येहू ने आदेश दिया, ‘बअल देवता के लिए पवित्र समारोह आयोजित करो।’ समारोह की घोषणा की गई।


तुम अपनी निस्‍सार भेंटें मेरे पास मत लाओ; उनकी सुगन्‍ध से मुझे घृणा हो गई है। तुम्‍हारा नवचन्‍द्र-पर्व मनाना, विश्राम-दिवस मनाना, धर्मसम्‍मेलन के लिए एकत्र होना, और धर्ममहासभा के साथ-साथ अधर्म भी करते जाना, यह मैं नहीं सह सकता।


यहूदा प्रदेश के राजा यहोयाकीम बेन-योशियाह के राज्‍य-काल के पांचवें वर्ष के नौवें महीने में उपवास दिवस था। यहूदा प्रदेश के नगरों से लोग यरूशलेम नगर में आए थे। इन लोगों ने तथा यरूशलेम के रहनेवालों ने प्रभु के सम्‍मुख घोषणा की कि वे सामूहिक रूप से उपवास करेंगे।


उपवास का दिन घोषित करो, धर्म-महासभा की बैठक बुलाओ। प्रभु परमेश्‍वर के भवन में धर्मवृद्धों और देशवासियों को एकत्र करो। सब प्रभु की दुहाई दें।


सियोन पर्वत पर नरसिंगा फूंको! मेरे पवित्र पर्वत पर चेतावनी का डंका बजाओ। देश के सब निवासी भय से कांपें, क्‍योंकि प्रभु का दिन आ रहा है, वह समीप है।


जब दोनों तुरहियाँ एक-साथ फूंकी जाएंगी तब समस्‍त इस्राएली मंडली तेरे पास, मिलन-शिविर के द्वार पर एकत्र होगी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों