Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यूहन्ना 7:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 यहूदी धर्मगुरु आश्‍चर्य में पड़ गये। उन्‍होंने कहा, “इसने कभी पढ़ा नहीं। तब इसे शास्‍त्र का ज्ञान कहाँ से प्राप्‍त हुआ?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

15 यहूदी नेताओं ने अचरज के साथ कहा, “यह मनुष्य जो कभी किसी पाठशाला में नहीं गया फिर इतना कुछ कैसे जानता है?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 तब यहूदियों ने अचम्भा करके कहा, कि इसे बिन पढ़े विद्या कैसे आ गई?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 तब यहूदियों ने चकित होकर कहा, “इसे बिन पढ़े विद्या कैसे आ गई?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

15 तब यहूदी चकित होकर कहने लगे, “बिना सीखे वह कैसे विद्या जानता है?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

15 यहूदी अगुए चकित होकर कहने लगे, “यह व्यक्ति बिना पढ़े ज्ञानी कैसे बन गया?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यूहन्ना 7:15
18 क्रॉस रेफरेंस  

जब तुम किसी अनपढ़ व्यक्‍ति को पुस्‍तक देते, और उससे कहते, “इसको पढ़,” तब वह तुम से कहता है, “मैं अनपढ़ हूं, पढ़ नहीं सकता।”


येशु अपने नगर में आए, और लोगों को उनके सभागृह में शिक्षा देने लगे। लोगों को आश्‍चर्य हुआ। उन्‍होंने कहा, “इसे यह बुद्धि और आश्‍चर्यपूर्ण कार्य करने का यह सामर्थ्य कहाँ से मिला?


यह सुन कर वे अचम्‍भे में पड़ गये और येशु को छोड़कर चले गये।


यह सुन कर लोग उनकी शिक्षा पर बहुत चकित हुए।


सभी सुनने वाले उसकी बुद्धि और उसके उत्तरों पर चकित थे।


सब लोगों ने उनकी प्रशंसा की। वे उनके मुख से निकले अनुग्रहपूर्ण शब्‍द सुन कर अचम्‍भे में पड़ गए, और पूछने लगे, “क्‍या यह यूसुफ के पुत्र नहीं हैं?”


योहन की साक्षी यह है : जब यहूदी धर्म-गुरुओं ने यरूशलेम से पुरोहितों और लेवियों को योहन के पास यह पूछने भेजा कि आप कौन हैं,


यहूदी धर्मगुरु पर्व में येशु को ढूँढ़ रहे थे, और लोगों से पूछ रहे थे, “वह कहाँ है?”


फिर भी धर्मगुरुओं के भय के कारण कोई उनके विषय में खुल कर बातें नहीं करता था।


सिपाहियों ने उत्तर दिया, “जैसा वह मनुष्‍य बोलता है, वैसा कभी कोई नहीं बोला।”


पौलुस इस प्रकार अपनी सफ़ाई दे ही रहे थे कि फ़ेस्‍तुस ऊंचे स्‍वर से बोल उठा, “पौलुस! तुम पागल हो। तुम्‍हारा प्रकाण्‍ड पाण्‍डित्‍य तुम को पागल बना रहा है।”


पतरस और योहन की निर्भीकता देख कर और यह जानकर कि वे अशििक्षत तथा साधारण मनुष्‍य हैं, धर्म-महासभा के सदस्‍य अचम्‍भे में पड़ गये। फिर, वे पहचान गये कि ये तो येशु के साथ रह चुके हैं;


जो लोग शाऊल को पहले से जानते थे, जब उन्‍होंने उसे नबियों के साथ नबूवत करते हुए देखा तब वे परस्‍पर यह कहने लगे, ‘कीश के पुत्र को यह क्‍या हुआ? क्‍या नबियों में शाऊल भी एक नबी है?’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों