Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यूहन्ना 6:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 इसलिए शिष्‍यों ने उन्‍हें बटोर लिया और उन टुकड़ों से बारह टोकरियाँ भर लीं, जो लोगों के खाने के बाद जौ की पाँच रोटियों से बच गये थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 फिर शिष्यों ने लोगों को परोसी गयी जौ की उन पाँच रोटियों के बचे हुए टुकड़ों से बारह टोकरियाँ भरीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 सो उन्होंने बटोरा, और जव की पांच रोटियों के टुकड़े जो खाने वालों से बच रहे थे उन की बारह टोकिरयां भरीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 अत: उन्होंने बटोरा, और जौ की पाँच रोटियों के टुकड़ों से जो खानेवालों से बच रहे थे, बारह टोकरियाँ भरीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

13 अतः उन्होंने बटोर लिए, और जौ की पाँच रोटियों के टुकड़ों से, जो उन खानेवालों से बच गए थे, बारह टोकरियाँ भर लीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 उन्होंने जौ की उन पांच रोटियों के शेष टुकड़े इकट्ठा किए, जिनसे बारह टोकरे भर गए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यूहन्ना 6:13
9 क्रॉस रेफरेंस  

अत: सेवक ने लोगों के सामने उसको परोस दिया। लोगों ने उसको खाया। वह खाने के बाद भी बच गया, जैसा प्रभु ने कहा था।


राजा अमस्‍याह ने कहा, ‘लेकिन मेरी साढ़े तीन हजार किलो चांदी का क्‍या होगा, जो मैंने इस्राएली सेना के बदले में दी है?’ परमेश्‍वर के भक्‍त-जन ने उत्तर दिया, ‘प्रभु सामर्थी है, और वह आपको इससे भी अधिक धन देगा।’


सब ने खाया और वे खा कर तृप्‍त हो गये। शिष्‍यों ने बचे हुए टुकड़ों से भरी बारह टोकरियाँ उठाईं।


“यहाँ एक लड़के के पास जौ की पाँच रोटियाँ और दो मछलियाँ हैं, पर यह इतने लोगों के लिए क्‍या है?”


मेरा परमेश्‍वर येशु मसीह द्वारा अपनी अतुल महिमा के कोष से आपकी सब आवश्‍यकताओं को पूरा करेगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों