यूहन्ना 12:31 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)31 अब इस संसार का न्याय हो रहा है। अब इस संसार का अधिपति निकाल दिया जाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल31 अब इस जगत के न्याय का समय आ गया है। अब इस जगत के शासक को निकाल दिया जायेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible31 अब इस जगत का न्याय होता है, अब इस जगत का सरदार निकाल दिया जाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)31 अब इस संसार का न्याय होता है, अब इस संसार का सरदार निकाल दिया जाएगा; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल31 अब इस संसार के न्याय का समय है, इस संसार के शासक को अब बाहर निकाल दिया जाएगा; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल31 इस संसार के न्याय का समय आ गया है और अब इस संसार के हाकिम को निकाल दिया जाएगा. अध्याय देखें |
मैं उनकी आँखें खोलने के लिए, उन्हें अन्धकार से ज्योति की ओर उन्मुख करने के लिए, अर्थात् शैतान की शक्ति से विमुख हो परमेश्वर की ओर अभिमुख करने के लिए, तुझे उनके पास भेज रहा हूं, जिससे वे मुझ में विश्वास करने के कारण अपने पापों की क्षमा पाएं और पवित्र किए हुए भक्तों के बीच स्थान प्राप्त कर सकें।’