यिर्मयाह 49:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)24 दमिश्क कमजोर हो गया, घबराहट ने उसको दबोच लिया, वह सिर पर पैर रखकर भाग रहा है। जैसे प्रसव के समय स्त्री पीड़ा और कष्ट में डूब जाती है, वैसे ही दमिश्क पर दु:ख के बादल मंडरा रहे हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल24 दमिश्क नगर दुर्बल हो गया है। लोग भाग जाना चाहते हैं। लोग भय से घबराने को तैयार बैठे हैं। प्रसव करती स्त्री की तरह लोग पीड़ा और कष्ट का अनुभव कर रहे हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible24 दमिश्क बलहीन हो कर भागने को फिरती है, परन्तु कंपकंपी ने उसे पकड़ा है, जच्चा की सी पीडें उसे उठी हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)24 दमिश्क बलहीन होकर भागने को फिरती है, परन्तु कँपकँपी ने उसे पकड़ा है, ज़च्चा की सी पीड़ा उसे उठी है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल24 दमेशेक अब निस्सहाय रह गया है, वह मुड़कर भाग जाने पर तैयार है ओर घोर आतंक ने उसे जकड़ लिया है; पीड़ा एवं वेदना ने उसे अपने अधिकार में ले लिया है, जैसे प्रसूता को. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201924 दमिश्क बलहीन होकर भागने को फिरती है, परन्तु कँपकँपी ने उसे पकड़ा है, जच्चा की सी पीड़ा उसे उठी हैं। अध्याय देखें |