यिर्मयाह 48:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 ओ अरोएर के निवासियो! मार्ग के किनारे खड़े हो, और शरणार्थियों को देखो, प्राण बचाकर भागनेवालों से पूछो, “क्या हुआ? तुम क्यों भाग रहे हो?” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 “अरोएर में रहने वाले लोगों, सड़क के सहारे खड़े होओ और सावधानी से देखो। पुरुष को भागते देखो, स्त्री को भागते देखो, उनसे पूछो, क्या हुआ है? अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 हे अरोएर की रहने वाली तू मार्ग में खड़ी हो कर ताकती रह! जो भागता है उस से, और जो बच निकलती है उस से पूछ, कि, क्या हुआ है? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 हे अरोएर की रहनेवाली* तू मार्ग में खड़ी होकर ताकती रह! जो भागता है उससे, और जो बच निकलती है उस से पूछ कि क्या हुआ है? अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल19 अरोअर वासियो, मार्ग के किनारे खड़े हो, सावधानीपूर्वक देखते रहो. उससे यह पूछो: जो भाग रहा है तथा उससे भी, जो बचकर निकल रहा है, ‘हुआ क्या है?’ अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 हे अरोएर की रहनेवाली तू मार्ग में खड़ी होकर ताकती रह! जो भागता है उससे, और जो बच निकलती है उससे पूछ कि क्या हुआ है? अध्याय देखें |