Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यिर्मयाह 36:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 गमर्याह बेन-शापान का एक पुत्र था − मीकायाह। उसने पुस्‍तक में से प्रभु के ये वचन सुने।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 मीकायाह नामक एक व्यक्ति ने यहोवा के उन सारे सन्देशों को सुना जिन्हें बारुक ने पत्रक से पढ़ा। मीकायाह उस गमर्याह का पुत्र था जो शापान का पुत्र था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 तब शापान के पुत्र गमर्याह के बेटे मीकायाह ने यहोवा के सारे वचन पुस्तक में से सुने।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 तब शापान के पुत्र गमर्याह के बेटे मीकायाह ने यहोवा के सारे वचन पुस्तक में से सुने,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 जब शापान के पौत्र गेमारियाह के पुत्र मीकायाह ने इस अभिलेख से याहवेह का संदेश सुना,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

11 तब शापान के पुत्र गमर्याह के बेटे मीकायाह ने यहोवा के सारे वचन पुस्तक में से सुने।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यिर्मयाह 36:11
7 क्रॉस रेफरेंस  

राजा योशियाह के राज्‍य-काल के अठारहवें वर्ष की यह घटना है। योशियाह ने अपने महासहायक शाफान को प्रभु के भवन में भेजा। शाफान के पिता का नाम असल्‍याह और दादा का नाम मशूल्‍लाम था। योशियाह ने उसको यह आदेश दिया,


यहूदा प्रदेश में जो लोग शेष रह गए थे, जिनको नबूकद-नेस्‍सर ने छोड़ दिया था, उन पर बेबीलोन के राजा नबूकद-नेस्‍सर ने गदल्‍याह को प्रशासक नियुक्‍त किया। उसके पिता का नाम अहीकाम और दादा का नाम शाफान था।


उसने पुरोहित हिल्‍कियाह, अहीकाम बेन-शाफान, अबदोन, बेन-मीकाह, महासहायक शाफान और अपने राज-मंत्री असायाह को यह आदेश दिया,


किन्‍तु उच्‍चाधिकारी अहीकाम बेन-शापान ने यिर्मयाह की मदद की। अत: यिर्मयाह भीड़ के हाथ में नहीं सौंपे गए, अन्‍यथा भीड़ उनको मार डालती।


इन सब लोगों की उपस्‍थिति में बारूक ने पुस्‍तक में से यिर्मयाह की नबूवत पढ़ी। वह उस समय प्रभु के भवन में सचिव गर्मयाह बेन-शापान के कमरे में था। यह कमरा उपरले आंगन में, प्रभु के भवन के नव प्रवेश-द्वार के समीप था।


जो प्रभु के वचन बारूक ने चर्मपत्र में से लोगों की उपस्‍थिति में पढ़े थे, और जो मीकायाह ने सुने थे, वे सब उसने उच्‍चाधिकारियों को बता दिए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों