Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यिर्मयाह 36:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 यहूदा प्रदेश का राजा यहोयाकीम बेन-योशियाह के राज्‍य-काल के चौथे वर्ष में प्रभु का यह सन्‍देश यिर्मयाह को मिला :

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 यहोवा का सन्देश यिर्मयाह को मिला। यह योशिय्याह के पुत्र यहोयाकीम के यहूदा में राज्यकाल के चौथे वर्ष हुआ। यहोवा का सन्देश यह था:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 फिर योशिय्याह के पुत्र यहूदा के राजा यहोयाकीम के राज्य के चौथे बरस में यहोवा की ओर से यह वचन यिर्मयाह के पास पहुंचा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 फिर योशिय्याह के पुत्र यहूदा के राजा यहोयाकीम के राज्य के चौथे बरस में यहोवा की ओर से यह वचन यिर्मयाह के पास पहुँचा :

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 योशियाह के पुत्र यहूदिया के राजा यहोइयाकिम के राज्य-काल के चौथे वर्ष में येरेमियाह को याहवेह का यह संदेश भेजा गया:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 फिर योशिय्याह के पुत्र यहूदा के राजा यहोयाकीम के राज्य के चौथे वर्ष में यहोवा की ओर से यह वचन यिर्मयाह के पास पहुँचा

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यिर्मयाह 36:1
9 क्रॉस रेफरेंस  

जब यहोयाकीम ने राज्‍य करना आरम्‍भ किया तब वह पच्‍चीस वर्ष का था। उसने राजधानी यरूशलेम में ग्‍यारह वर्ष तक राज्‍य किया। उसने अपने प्रभु परमेश्‍वर की दृष्‍टि में दुष्‍कर्म किए।


यहूदा प्रदेश की समस्‍त जनता के सम्‍बन्‍ध में यिर्मयाह को प्रभु का संदेश मिला। उस समय यहूदा प्रदेश के राजा यहोयाकीम बेन-योशियाह के राज्‍य-काल का चौथा वर्ष था, (तथा बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्‍सर के राज्‍य का पहला वर्ष था)।


‘यहूदा प्रदेश के राजा योशियाह बेन-आमोन के राज्‍य के तेरहवें वर्ष से लेकर आज के दिन तक अर्थात् पिछले तेईस वर्ष से मुझे प्रभु का वचन मिल रहा है। मैंने निरन्‍तर उत्‍साह से तुम्‍हें प्रभु का वचन सुनाया, लेकिन तुमने नहीं सुना।


यहूदा प्रदेश के राजा यहोयाकीम बेन-योशियाह के राज्‍य-काल में प्रभु का यह सन्‍देश यिर्मयाह को मिला। प्रभु ने मुझसे कहा,


यहूदा प्रदेश के राजा यहोयाकीम बेन-योशियाह के राज्‍य-काल के पांचवें वर्ष के नौवें महीने में उपवास दिवस था। यहूदा प्रदेश के नगरों से लोग यरूशलेम नगर में आए थे। इन लोगों ने तथा यरूशलेम के रहनेवालों ने प्रभु के सम्‍मुख घोषणा की कि वे सामूहिक रूप से उपवास करेंगे।


यहूदा प्रदेश के राजा यहोयाकीम बेन-योशियाह के राज्‍य-काल के चौथे वर्ष में बारूक बेन-नेरियाह ने नबी यिर्मयाह की नबूवतों की यह पुस्‍तक लिख कर समाप्‍त की। नबी यिर्मयाह ने उसको अपने मुंह से बोल कर लिखवाया था। जब बारूक पुस्‍तक लिख चुका तब यिर्मयाह ने उससे कहा:


मिस्र देश के राजा फरओ नको की सेना फरात महानदी के तट पर कर्कमीश में डेरा डाले हुए थी। उसको बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्‍सर ने यहूदा प्रदेश के राजा यहोयाकीम बेन-योशियाह के राज्‍य-काल के चौथे वर्ष में पराजित किया था। प्रभु ने मिस्र की सेना के सम्‍बन्‍ध में यह कहा:


यहूदा प्रदेश के राजा यहोयाकीम के राज्‍यकाल के तीसरे वर्ष में बेबीलोन देश के राजा नबूकदनेस्‍सर ने यहूदा की राजधानी यरूशलेम पर आक्रमण कर दिया, और उसको घेर लिया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों