याकूब 1:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 आप लोग अपने को धोखा नहीं दें। वचन के श्रोता ही नहीं, बल्कि उसके पालनकर्ता भी बनें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल22 परमेश्वर की शिक्षा पर चलने वाले बनो, न कि केवल उसे सुनने वाले। यदि तुम केवल उसे सुनते भर हो तो तुम अपने आपको छल रहे हो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 परन्तु वचन पर चलने वाले बनो, और केवल सुनने वाले ही नहीं जो अपने आप को धोखा देते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 परन्तु वचन पर चलनेवाले बनो, और केवल सुननेवाले ही नहीं जो अपने आप को धोखा देते हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल22 वचन का पालन करनेवाले बनो और केवल सुननेवाले ही नहीं जो स्वयं को धोखा देते हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल22 वचन की शिक्षा पर चलनेवाले बनो, न कि सिर्फ सुननेवाले, जो स्वयं को धोखे में रखते हैं अध्याय देखें |