Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 7:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 यहोशुअ ने दूत भेजे। वे दौड़कर आकन के तम्‍बू में गए। निस्‍सन्‍देह, अंगरखा उसके तम्‍बू के भीतर भूमि में गड़ा था। सब के नीचे चाँदी थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

22 इसलिए यहोशू ने कुछ व्यक्तियों को तम्बू में भेजा। वे दौड़कर पहुँचे और उन चीज़ों को तम्बू में छिपा पाया। चाँदी ओढ़ने के नीचे थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 तब यहोशू ने दूत भेजे, और वे उस डेरे में दौड़े गए; और क्या देखा, कि वे वस्तुएं उसके डेरे में गड़ी हैं, और सब के नीचे चांदी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 तब यहोशू ने दूत भेजे, और वे उस डेरे में दौड़े गए; और क्या देखा कि वे वस्तुएँ उसके डेरे में गड़ी हैं, और सब के नीचे चाँदी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

22 यहोशू ने कुछ दूतों को आखान के तंबू में भेजा. उन्होंने छिपाई गई वस्तुएं निकाली और चांदी सबके नीचे थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

22 तब यहोशू ने दूत भेजे, और वे उस डेरे में दौड़े गए; और क्या देखा, कि वे वस्तुएँ उसके डेरे में गड़ी हैं, और सब के नीचे चाँदी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 7:22
3 क्रॉस रेफरेंस  

इसलिए जब तुम्‍हारा प्रभु परमेश्‍वर तुम्‍हारे चारों ओर के शत्रुओं से छुड़ाकर तुम्‍हें उस देश में शान्‍ति-चैन देगा, जो वह पैतृक-अधिकार के लिए तुम्‍हें प्रदान कर रहा है, तब तुम आकाश के नीचे से अमालेकी जाति की स्‍मृति मिटा डालना। तुम यह बात मत भूलना!


मैंने लूट में बाबुल देश का एक सुन्‍दर अंगरखा, दो किलो चांदी, और आधा किलो सोने की ईंट देखी थी। मैं उनको देखकर लालच में पड़ गया, और उनको चुरा लिया। ये वस्‍तुएँ मेरे तम्‍बू के भीतर भूमि में गड़ी हैं। सब वस्‍तुओं के नीचे चाँदी है।’


उन्‍होंने सब वस्‍तुएं तम्‍बू से बाहर निकालीं और उनको यहोशुअ तथा समस्‍त इस्राएली समाज के पास लाए। उन्‍होंने उन वस्‍तुओं को प्रभु की मंजूषा के सम्‍मुख रख दिया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों