Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 5:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

10 जब इस्राएली गिलगाल में पड़ाव डाले हुए थे, तब उन्‍होंने महीने के चौदहवें दिन सन्‍ध्‍या समय यरीहो के मैदान में पास्‍का का पर्व मनाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

10 जिस समय इस्राएल के लोग यरीहो के मैदान में गिलगाल के स्थान पर डेरा डाले थे, वे फसह पर्व मना रहे थे। यह महीने के चौदहवें दिन की सन्धया को था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

10 सो इस्राएली गिलगाल में डेरे डाले हुए रहे, और उन्होंने यरीहो के पास के अराबा में पूर्णमासी की सन्ध्या के समय फसह माना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

10 इसलिये इस्राएली गिलगाल में डेरे डाले रहे, और उन्होंने यरीहो के पास के अराबा में पूर्णमासी की सन्ध्या के समय फसह माना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

10 जब इस्राएल वंशज गिलगाल में पड़ाव डाले हुए थे, उन्होंने माह के चौदहवें दिन येरीख़ो के मरुभूमि में फ़सह उत्सव मनाया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

10 सो इस्राएली गिलगाल में डेरे डाले रहे, और उन्होंने यरीहो के पास के अराबा में पूर्णमासी की संध्या के समय फसह माना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 5:10
14 क्रॉस रेफरेंस  

जब तक तुम्‍हारी ओर से मुझे समाचार नहीं मिलेगा, और मुझे सब बातें ज्ञात नहीं होंगी, तब तक मैं निर्जन प्रदेश के मैदान में ठहरा रहूँगा।’


तुम उसे ऐसी स्‍थिति में खाओगे : अपनी कमर कसे, पैरों में जूते पहिने और हाथ में लाठी लिये हुए तुम मांस को शीघ्रता से खाना। यह प्रभु का ‘पारगमन’ है।


तुम प्रथम महीने के चौदहवें दिन की सन्‍ध्‍या से इक्‍कीसवें दिन की सन्‍ध्‍या तक बेखमीर रोटी खाना।


तुम उसे इस महीने के चौदहवें दिन तक जीवित रखना। उस दिन गोधूली के समय इस्राएली मंडली की समस्‍त धर्मसभा अपने-अपने मेमने का वध करेगी।


किन्‍तु कसदी सेना ने उनका पीछा किया, और यरीहो के मैदान में सिदकियाह को पकड़ लिया। वे उसको बन्‍दी बना कर हमात देश के रिबला नगर में ले गए, और बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्‍सर के सामने पेश किया। नबूकदनेस्‍सर ने वहां सिदकियाह को दण्‍ड दिया।


इसलिए ओ मानव, तू निष्‍कासन का सामान तैयार कर, और दिन के समय उनकी आंखों के सामने नगर से निष्‍कासित हो। तू निष्‍कासित व्यक्‍ति के समान उनकी आंखों के सामने अपने निवास-स्‍थान से दूसरे स्‍थान को चले जाना। यद्यपि इस्राएली लोग विद्रोही हैं, परन्‍तु हो सकता है, वे तुझ पर ध्‍यान दें।


पहले महीने के चौदहवें दिन सन्‍ध्‍या समय प्रभु का पास्‍का (फसह) पर्व मनाना;


ओ मेरे निज लोगो, याद करो, मोआब के राजा बालाक ने कैसा कुचक्र रचा था, पर बिलआम बेन-बओर ने उसे कैसा उत्तर दिया था। याद करो, शिट्टीम नगर से गिलगाल नगर तक क्‍या घटनाएं घटी थीं, ताकि तुम प्रभु के उद्धार के कार्यों को समझ सको।’


इस्राएली लोगों ने पहले महीने की दसवीं तारीख को यर्दन नदी पार की। उसके पश्‍चात् उन्‍होंने यरीहो नगर की पूर्व दिशा में गिलगाल में पड़ाव डाला।


उन्‍होंने पास्‍का-पर्व के दूसरे दिन उस देश में उत्‍पन्न होने वाली यह फसल खाई: बेखमीर रोटी और अनाज के भुने हुए दाने।


वे यहोशुअ के पास गिलगाल के पड़ाव पर गए। उन्‍होंने यहोशुअ तथा इस्राएली सैनिकों से कहा, ‘हम दूर देश से आए हैं। अब हमारे साथ सन्‍धि कीजिए।’


वह प्रतिवर्ष बेत-एल, गिलगाल और मिस्‍पाह का दौरा करता था। वह इन स्‍थानों में इस्राएलियों का न्‍याय करता था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों