यहोशू 24:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 तब मैंने तुम्हारे पूर्वज अब्राहम को फरात नदी की दूसरी ओर से निकाला और उसको समस्त कनान देश में भ्रमण कराया। मैंने उसके वंश को असंख्य बनाया। मैंने उसे इसहाक दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 किन्तु मैं अर्थात् यहोवा, तुम्हारे पूर्वज इब्राहीम को नदी की दूसरी ओर के प्रदेश से बाहर लाया। मैं उसे कनान प्रदेश से होकर ले गया और उसे अनेक सन्तानें दीं। मैंने इब्राहीम को इसहाक नामक पुत्र दिया अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 और मैं ने तुम्हारे मूलपुरूष इब्राहीम को महानद के उस पार से ले आकर कनान देश के सब स्थानों में फिराया, और उसका वंश बढ़ाया। और उसे इसहाक को दिया; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 और मैं ने तुम्हारे मूलपुरुष अब्राहम को महानद के उस पार से ले आकर कनान देश के सब स्थानों में फिराया, और उसका वंश बढ़ाया। और उसे इसहाक को दिया; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 तब मैंने उस नदी के पार से तुम्हारे पूर्वज अब्राहाम को पूरे कनान देश में घुमाया. मैंने उसके वंश को बढ़ाया, उसे पुत्र यित्सहाक दिया. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20193 और मैंने तुम्हारे मूलपुरुष अब्राहम को फरात के उस पार से ले आकर कनान देश के सब स्थानों में फिराया, और उसका वंश बढ़ाया। और उसे इसहाक को दिया; अध्याय देखें |