यहोशू 24:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 परन्तु मैंने बिल्आम की प्रार्थना नहीं सुनी। अत: उसने तुम्हें आशीर्वाद दिया। इस प्रकार मैंने बालाक के हाथ से तुम्हें मुक्त किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल10 किन्तु मैंने अर्थात् तुम्हारे यहोवा ने बिलाम की एक न सुनी। इसलिए बिलाम ने तुम लोगों के लिये अच्छी चीज़ें होने की याचना की! उसने तुम्हें मुक्त भाव से आशीर्वाद दिये। इस प्रकार मैंने तुम्हें बालाक से बचाया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 परन्तु मैं ने बिलाम की सुनने के लिये नाहीं की; वह तुम को आशीष ही आशीष देता गया; इस प्रकार मैं ने तुम को उसके हाथ से बचाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 परन्तु मैं ने बिलाम की नहीं सुनी; वह तुम को आशीष ही आशीष देता गया; इस प्रकार मैं ने तुम को उसके हाथ से बचाया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल10 किंतु मैंने बिलआम की एक न सुनी. वह तुम्हें आशीष पर आशीष देता गया. इस प्रकार मैंने तुम्हें उसके हाथों से बचा लिया. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201910 परन्तु मैंने बिलाम की नहीं सुनी; वह तुम को आशीष ही आशीष देता गया; इस प्रकार मैंने तुम को उसके हाथ से बचाया। अध्याय देखें |