Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 22:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 तत्‍पश्‍चात् यहोशुअ ने उन्‍हें आशीर्वाद देकर उनके पैतृक भूमि-भाग को भेज दिया। वे अपने निवास-स्‍थान की ओर चले गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 तब यहोशू ने उनको आशीर्वाद दिया और वे विदा हुए। वे अपने घर लौट गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 तब यहोशू ने उन्हें आशीर्वाद देकर विदा किया; और वे अपने अपने डेरे को चले गए॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 तब यहोशू ने उन्हें आशीर्वाद देकर विदा किया और वे अपने अपने डेरे को चले गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 यह कहते हुए यहोशू ने उन्हें आशीष देकर विदा किया और वे सब अपने-अपने तंबू में चले गए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

6 तब यहोशू ने उन्हें आशीर्वाद देकर विदा किया; और वे अपने-अपने डेरे को चले गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 22:6
18 क्रॉस रेफरेंस  

उसने अब्राम को यह आशीर्वाद दिया : ‘आकाश और पृथ्‍वी का सृष्‍टिकर्ता सर्वोच्‍च परमेश्‍वर, अब्राम को आशिष दे।


याकूब फरओ को आशीर्वाद देकर उसके सम्‍मुख से बाहर चले गए।


यूसुफ अपने पिता याकूब के पास आया। उसने उन्‍हें फरओ के सम्‍मुख उपस्‍थित किया। याकूब ने फरओ को आशीर्वाद दिया।


जब वह अग्‍नि-बलि और सहभागिता-बलि चढ़ा चुका, तब उसने स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु के नाम से लोगों को आशिष दी।


उसने सब लोगों को, इस्राएली समाज के हर पुरुष और स्‍त्री को एक रोटी, खजूर और किशमिश की रोटी बांटी। तब सब लोग अपने-अपने घर चले गए।


दाऊद अपने परिवार को आशिष देने के लिए महल को लौटा। शाऊल की पुत्री मीकल उससे भेंट करने के लिए महल से बाहर निकली। उसने कहा, ‘आज इस्राएल देश के महाराज ने स्‍वयं को कितना सम्‍मानित किया! जैसे गंवार व्यक्‍ति निर्लज्‍ज होकर अपने को नंगा करता है, वैसे ही आपने अपने सेवकों की दासियों के सामने स्‍वयं को नंगा किया!’


उसने आठवें दिन लोगों को विदा किया। लोगों ने राजा के लिए शुभ कामना प्रकट की और अपने-अपने घर को लौट गए। उनके हृदय आनन्‍द और हर्ष से भरे हुए थे कि प्रभु ने अपने सेवक दाऊद और अपने निज लोग इस्राएलियों के लिए कितने भले कार्य किये हैं।


विशाल जन-समूह में एफ्रइम, मनश्‍शे, इस्‍साकार और जबूलून के क्षेत्रों के बहुत लोग थे, जिन्‍होंने अपने को शुद्ध नहीं किया था। धर्म-व्‍यवस्‍था के निषेध करने पर भी उन्‍होंने अशुद्ध दशा में पास्‍का के मेमने का मांस खाया। राजा हिजकियाह ने उनकी क्षमा के लिए प्रभु से इन शब्‍दों में प्रार्थना की: ‘प्रभु भला है, वह उस व्यक्‍ति के अपराध क्षमा करे


मूसा ने सब काम का निरीक्षण किया, और देखो, लोगों ने सब काम पूर्ण किया था। जैसी प्रभु ने मूसा को आज्ञा दी थी, उसी के अनुसार लोगों ने काम किया था। मूसा ने उन्‍हें आशीर्वाद दिया।


शिमोन ने उन्‍हें आशीर्वाद दिया और बालक की माता मरियम से यह कहा, “देखिए, यह बालक एक ऐसा चिह्‍न है जिसका लोग विरोध करेंगे। इस के कारण इस्राएल में बहुतों का पतन और उत्‍थान होगा


इसके पश्‍चात् येशु शिष्‍यों को बेतनियाह गाँव तक ले गये और उन्‍होंने अपने हाथ उठा कर उन्‍हें आशीर्वाद दिया।


यहोशुअ ने शुभ-कामना प्रकट की; और कालेब बेन-यपून्ने को पैतृक-अधिकार के लिए हेब्रोन नगर दे दिया।


उसके बाद यहोशुअ ने सब लोगों को विदा कर दिया। प्रत्‍येक व्यक्‍ति अपने पैतृक भूमि-भाग को लौट गया।


शमूएल ने लोगों को राजा के अधिकार और कर्त्तव्‍य के विषय में बताया। उसने राजा के अधिकारों और कर्त्तव्‍यों को एक पुस्‍तक में लिखा, और पुस्‍तक को प्रभु के सम्‍मुख रख दिया। अन्‍त में शमूएल ने लोगों को उनके घर विदा किया।


शाऊल ने इस्राएलियों में से तीन हजार पुरुषों को चुना। उनमें से दो हजार पुरुष मिकमाश नगर और बेत-एल पहाड़ी नगर में उसके साथ थे और एक हजार पुरुष बिन्‍यामिन प्रदेश के गेबा नगर में उसके पुत्र योनातन के साथ थे। उसने शेष पुरुषों को उनके घर भेज दिया।


पुरोहित एली एलकानाह और उसकी पत्‍नी हन्नाह को आशीर्वाद देता, और यह कहता था, ‘जो पुत्र इस स्‍त्री ने प्रभु को अर्पित किया है, उसके स्‍थान पर प्रभु तुम्‍हें इस स्‍त्री के द्वारा संतति प्रदान करे।’ उसके बाद वे अपने घर चले जाते थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों