Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 22:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 इस्राएली लोगों ने पुरोहित एलआजर के पुत्र पीनहास को रूबेन और गाद कुल के तथा अर्ध मनश्‍शे गोत्र के लोगों के पास गिलआद प्रदेश में भेजा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 अत: इस्राएल के लोगों ने कुछ व्यक्तियों को रूबेन, गाद और मनश्शे के लोगों से बातें करने के लिये भेजा। इनका प्रमुख याजक एलीआज़र का पुत्र पीनहास था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 तब इस्राएलियों ने रूबेनियों, गादियों, और मनश्शे के आधे गोत्रियों के पास गिलाद देश में एलीआज़र याजक के पुत्र पीनहास को,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 तब इस्राएलियों ने रूबेनियों, गादियों, और मनश्शे के आधे गोत्रियों के पास गिलाद देश में एलीआज़ार याजक के पुत्र पीनहास को,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 तब इस्राएल वंश ने एलिएज़र के पुत्र फिनिहास को गिलआद देश में रियूबेन, गाद तथा मनश्शेह के आधे गोत्र से मिलने के लिए भेजा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

13 तब इस्राएलियों ने रूबेनियों, गादियों, और मनश्शे के आधे गोत्रियों के पास गिलाद देश में एलीआजर याजक के पुत्र पीनहास को,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 22:13
15 क्रॉस रेफरेंस  

प्राचीन काल में एलआजर का पुत्र पीनहास उनका शासक था। प्रभु उसके साथ था।


बुक्‍की अबीशू का, अबीशू पीनहास का, और पीनहास एलआजर का, और एलआजर महापुरोहित हारून का पुत्र था।


हारून के पुत्र एलआजर ने पूटीएल की पुत्री से विवाह किया। उसने पीनहास नामक पुत्र को जन्‍म दिया। ये ही अपने-अपने गोत्रों के क्रम में लेवी वंश के पूर्वजों के परिवार के मुखिया हैं।


योजनाएं विचार-विमर्श से निश्‍चित की जाती हैं, युद्ध भी बुद्धिपूर्ण मार्ग-दर्शन में लड़ा जाता है।


जब पुरोहित हारून के पौत्र और एलआजर के पुत्र पीनहास ने यह देखा, तब वह मंडली के मध्‍य से उठा। उसने अपने हाथ में एक भाला लिया


मूसा ने प्रत्‍येक कुल के इन हजार-हजार पुरुषों को युद्ध में भेज दिया। इनके साथ पुरोहित एलआजर का पुत्र पीनहास था। उसके हाथ में पवित्र-स्‍थान के पात्र और संकट की सूचना देने के लिए तुरहियाँ थीं।


गाद और रूबेन के वंशजों के पास असंख्‍य पशु थे। उन्‍होंने यजेर और गिल्आद के भूमि-भागों को देखा। यह पशुओं के योग्‍य चरागाह था।


“यदि तुम्‍हारा भाई तुम्‍हारे विरुद्ध कोई अपराध करता है, तो जाओ और उसे अकेले में, जहाँ वह और तुम दोनों हो, समझाओ। यदि वह तुम्‍हारी बात मान लेता है, तो तुम ने अपने भाई को बचा लिया।


तो तू पूछताछ करना, जांच-पड़ताल करना और सावधानी से प्रश्‍न करना। यदि यह बात सच और पक्‍की हो कि तेरे मध्‍य में ऐसा घृणित कार्य किया गया है,


हारून के पुत्र एलआजर की मृत्‍यु हो गई। उन्‍होंने उसके शव को एलआजर के पुत्र पीनहास के नगर गिबहा में गाड़ा, जो उसे एफ्रइम पहाड़ी प्रदेश में दिया गया था।


इस्राएली कुलों ने बिन्‍यामिन कुल के लोगों को दूतों के हाथ से यह सन्‍देश भेजा, ‘यह कैसा कुकर्म तुम्‍हारे मध्‍य किया गया?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों