Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 2:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 गुप्‍तचर पहाड़ी पर पहुँचे। जब तक उन्‍हें खोजनेवाले, राजा के दूत लौट नहीं गए, तब तक वे वहां तीन दिन ठहरे रहे। खोजनेवाले दूतों ने निकलने के हरएक मार्ग पर उन्‍हें ढूंढ़ा, पर वे नहीं मिले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

22 वे उसके घर को छोड़कर पहाड़ियों में चले गए। जहाँ वे तीन दिन रुके। राजा के व्यक्तियों ने पूरी सड़क पर उनकी खोज की। तीन दिन बाद राजा के व्यक्तियों ने खोज बन्द कर दी। वे उन्हें नहीं ढूँढ पाए, सो वे नगर में लौट आए

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 और वे जा कर पहाड़ तक पहुंचे, और वहां खोजने वालों के लौटने तक, अर्थात तीन दिन तक रहे; और खोजने वाले उन को सारे मार्ग में ढूंढ़ते रहे और कहीं न पाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 वे जाकर पहाड़ पर पहुँचे, और वहाँ खोजनेवालों के लौटने तक, अर्थात् तीन दिन तक रहे; और खोजनेवाले उनको सारे मार्ग में ढूँढ़ते रहे और कहीं न पाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

22 वहां से वे पर्वतीय क्षेत्र में निकल गए और वहां तीन दिन तक उनसे छिपे रहे, जब तक वे लोग जो उनका पीछा कर रहे थे, लौट न गए, जिन्हें उनकी खोज करने के लिए कहा गया था, इन भेदियों को सारे मार्ग पर ढूंढ़ते रहे और उन्हें नहीं पाया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

22 और वे जाकर पहाड़ तक पहुँचे, और वहाँ खोजनेवालों के लौटने तक, अर्थात् तीन दिन तक रहे; और खोजनेवाले उनको सारे मार्ग में ढूँढ़ते रहे और कहीं न पाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 2:22
5 क्रॉस रेफरेंस  

अबशालोम के सेवक उस स्‍त्री के पास घर में आए। उन्‍होंने उससे पूछा, “अहीमास और योनातन कहाँ हैं?” स्‍त्री ने उन्‍हें उत्तर दिया, ‘वे नदी की ओर गए हैं।’ सेवकों ने उन्‍हें खोजा पर वे नहीं मिले। तब सेवक यरूशलेम को लौट गए।


राहाब ने कहा, ‘जैसा तुमने कहा, वैसा ही हो!’ उसके पश्‍चात् उसने उन्‍हें विदा किया, और वे चले गए। उसने लाल रस्‍सी को खिड़की से लटका दिया।


तब दोनों गुप्‍तचर पहाड़ी से नीचे उतरे। उन्‍होंने नदी पार की, और यहोशुअ बेन-नून के पास पहुँचे। जो कुछ उनके साथ घटित हुआ था, उस सब का विवरण उन्‍होंने यहोशुअ को सुनाया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों