Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 19:51 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

51 पुरोहित एलआजर, यहोशुअ बेन-नून और इस्राएली कुलों के परिवारों के मुखियों ने शिलोह में प्रभु के सम्‍मुख मिलन-शिविर के द्वार पर चिट्ठी डालकर ये ही भूमि-भाग पैतृक-अधिकार के लिए इस्राएली कुलों के मध्‍य बांटे। इस प्रकार उन्‍होंने भूमि का आबंटन-कार्य समाप्‍त किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

51 इस प्रकार ये सारे प्रदेश इस्राएल के विभिन्न परिवार समूह को दिये गए। प्रदेश का बँटवारा करने के लिये शिलो में याजक एलीआज़र नून का पुत्र यहोशू और हर एक परिवार समूह के प्रमुख एकत्र हुए। वे यहोवा के सामने मिलापवाले तम्बू के द्वार पर इकट्ठे हुए थे। इस प्रकार उन्होंने प्रदेश का विभाजन पूरा कर लिया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

51 जो जो भाग एलीआजर याजक, और नून के पुत्र यहोशू, और इस्राएलियों के गोत्रों के घरानों के पूर्वजों के मुख्य मुख्य पुरूषों ने शीलो में, मिलापवाले तम्बू के द्वार पर, यहोवा के साम्हने चिट्ठी डाल डालके बांट दिए वे ये ही हैं। निदान उन्होंने देश विभाजन का काम निपटा दिया॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

51 जो जो भाग एलीआज़ार याजक, और नून के पुत्र यहोशू, और इस्राएलियों के गोत्रों के घरानों के पूर्वजों के मुख्य मुख्य पुरुषों ने शीलो में, मिलापवाले तम्बू के द्वार पर, यहोवा के सामने चिट्ठी डाल डालके बाँट दिए वे ये ही हैं। इस प्रकार उन्होंने देश विभाजन का काम पूरा किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

51 ये ही हैं वे क्षेत्र, जो पुरोहित एलिएज़र, नून के पुत्र यहोशू तथा इस्राएल वंशजों के गोत्रों के परिवारों के प्रधानों ने शीलो में याहवेह के समक्ष मिलनवाले तंबू के प्रवेश पर आवंटित की. इस प्रकार समस्त भूमि का विभाजन सम्पन्‍न हो गया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

51 जो-जो भाग एलीआजर याजक, और नून के पुत्र यहोशू, और इस्राएलियों के गोत्रों के घरानों के पूर्वजों के मुख्य-मुख्य पुरुषों ने शीलो में, मिलापवाले तम्बू के द्वार पर, यहोवा के सामने चिट्ठी डाल डालके बाँट दिए वे ये ही हैं। इस प्रकार उन्होंने देश विभाजन का काम पूरा किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 19:51
18 क्रॉस रेफरेंस  

जब तक राजदण्‍ड का स्‍वामी न आए तब तक राजदण्‍ड यहूदा से दूर न होगा, और न प्रशासक का दण्‍ड उसके पैरों के मध्‍य से अलग होगा। समस्‍त जातियाँ उसकी आज्ञा का पालन करेंगी।


उसने शिलोह के अपने निवासस्‍थान को, मनुष्‍यों में स्‍थित अपने शिविर को छोड़ दिया।


इस पर येशु ने उनसे कहा, “मेरा प्‍याला तो तुम पिओगे, किन्‍तु तुम्‍हें अपने दाएँ या बाएँ बैठाना, यह मेरा काम नहीं है। ये स्‍थान उन लोगों के लिए हैं जिनके लिए मेरे पिता ने इन्‍हें तैयार किया है।”


“तब राजा अपनी दाहिनी ओर के लोगों से कहेगा, ‘मेरे पिता के कृपापात्रो! आओ और उस राज्‍य के अधिकारी बनो, जो सृष्‍टि के आरम्‍भ से तुम्‍हारे लिए तैयार किया गया है;


तूने उसे समस्‍त मानवजाति पर अधिकार दिया है, जिससे वह उन सब को शाश्‍वत जीवन प्रदान करे, जिन्‍हें तूने उसे सौंपा है।


इसके बाद उसने कनान देश में सात जातियों को नष्‍ट किया और उनकी भूमि


कनान देश में ये भूमि-भाग पैतृक-अधिकार में इस्राएलियों को प्राप्‍त हुए, जिन्‍हें पुरोहित एलआजर, यहोशुअ बेन-नून और इस्राएली कुलों के परिवारों के मुखियों ने उनके मध्‍य बांटा।


इस्राएली समाज की समस्‍त मंडली शिलोह नगर में एकत्र हुई। उन्‍होंने वहाँ मिलन-शिविर की स्‍थापना की। समस्‍त देश पर उनका अधिकार हो चुका था। देश उनके सम्‍मुख प्रस्‍तुत था।


यहोशुअ ने शिलोह में प्रभु के सम्‍मुख उनके लिए चिट्ठी डाली। इस प्रकार उसने वहां इस्राएली समाज को, उनके कुलों के अनुसार समस्‍त देश की भूमि, पैतृक-अधिकार के लिए बांट दी।


प्रभु यहोशुअ से बोला,


धर्मवृद्धों ने फिर कहा, ‘सुनो, शिलोह में प्रभु का यात्रा-पर्व प्रतिवर्ष मनाया जाता है।’ (शिलोह नगर बेत-एल के उत्तर में, और बेत-एल नगर से शकेम नगर को जानेवाले पहाड़ी मार्ग की पूर्व दिशा में तथा लबोनाह के दक्षिण में स्‍थित है।)


देखते रहो! जब शिलोह नगर की कन्‍याएँ समूह-नृत्‍य में नृत्‍य करने के लिए बाहर निकलेंगी तब तुम अंगूर-उद्यान के बाहर निकलना। प्रत्‍येक पुरुष शिलोह की कन्‍याओं में किसी कन्‍या को पकड़ कर उसे अपनी पत्‍नी बना ले। इसके बाद तुम अपने बिन्‍यामिन प्रदेश को चले जाना।


एलकानाह स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु की वन्‍दना करने तथा उसको बलि चढ़ाने के लिए अपने नगर से शिलोह को प्रतिवर्ष जाता था। शिलोह में एली के दो पुत्र, होफ्‍नी और पीनहास, प्रभु के पुरोहित थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों