Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 19:31 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

31 आशेर कुल के लोगों को, उनके परिवारों की संख्‍या के अनुसार पैतृक-अधिकार के लिए यही भूमि-भाग प्राप्‍त हुआ। इसमें उपर्युक्‍त नगर और गांव स्‍थित थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

31 ये नगर व उनके खेत आशेर परिवार समूह को दिये गए प्रदेश के भाग थे। उस परिवार समूह में हर एक परिवार ने इस भूमि का कुछ भाग पाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

31 कुलों के अनुसार आशेरियों के गोत्र का भाग नगरों और गांवों समेत यही ठहरा॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

31 कुलों के अनुसार आशेरियों के गोत्र का भाग नगरों और गाँवों समेत यही ठहरा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

31 यह आशेर गोत्र को, उनके परिवारों के अनुसार दी गयी मीरास थी; ये नगर तथा उनके साथ इनके गांव भी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

31 कुलों के अनुसार आशेरियों के गोत्र का भाग नगरों और गाँवों समेत यही ठहरा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 19:31
5 क्रॉस रेफरेंस  

‘आशेर का अन्न उत्तम होगा; वह राजसी भोजन खिलाया करेगा।


आशेर कुल का भूमिक्षेत्र : दान के भूमिक्षेत्र से लगा हुआ पूर्व से पश्‍चिम तक का क्षेत्र आशेर कुल का होगा।


इस सीमा-रेखा के अन्‍तर्गत गांवों सहित बाईस नगर थे : महलेब, अक्‍जीब, उम्‍माह, अपेक, रहोब, आदि।


छठे क्रम में नफ्‍ताली कुल के लोगों के लिए उनके परिवारों की संख्‍या के अनुसार चिट्ठी डाली गई।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों