Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 19:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

12 सारीद की दूसरी ओर, सीमा-रेखा पूर्व दिशा में किस्‍लात-ताबोर की सीमा तक जाती थी। वहां से दाबरत और दाबरत से यापीअ की ओर चढ़ जाती थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

12 तब यह सीमा पूर्व की ओर मुड़ी थी। यह सारीद से किसलोत्ताबोर के क्षेत्र तक पहुँचती थी। तब यह सीमा दाबरत और यापी तक चलती गई थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

12 फिर सारीद से वह सूर्योदय की ओर मुड़कर किसलोत्ताबोर के सिवाने तक पंहुचा, और वहां से बढ़ते बढ़ते दाबरत में निकला, और यापी की ओर जा निकला;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

12 फिर सारीद से वह सूर्योदय की ओर मुड़कर किसलोत्ताबोर की सीमा तक पहुँची, और वहाँ से बढ़ते बढ़ते दाबरत में निकली, और यापी की ओर जा निकली;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

12 तब सीमा सारीद से मुड़कर पूर्व में सूर्योदय की दिशा में आगे बढ़ते हुए किसलोथ-ताबोर को स्पर्श किया. यह आगे बढ़ी और दाबरथ तथा याफिया पहुंची.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

12 फिर सारीद से वह सूर्योदय की ओर मुड़कर किसलोत्ताबोर की सीमा तक पहुँची, और वहाँ से बढ़ते-बढ़ते दाबरात में निकली, और यापी की ओर जा निकली;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 19:12
8 क्रॉस रेफरेंस  

उन्‍होंने इस्‍साकार कुल के ये नगर दिये थे : केदेश और उसके चरागाह; दबेरात और उसके चरागाह।


तूने ही उत्तर और दक्षिण बनाए हैं; ताबोर एवं हेर्मोन पर्वत तेरे नाम का जयजयकार करते हैं।


वह वहां से पश्‍चिमी दिशा में मरअलाह को जाती थी। वह आगे बढ़कर दब्‍बशत को स्‍पर्श करती, और उस नदी को स्‍पर्श करती, जो याक्‍नअम की पूर्व दिशा में बहती थी।


सीमा-रेखा वहां से पूर्व दिशा में गत्त-हेफर की ओर, अत्ताह-कासीन की ओर चढती थी। तत्‍पश्‍चात् वह रिम्‍मोन की ओर जाते हुए, नेआह की दिशा में मुड़ जाती थी।


सीमा-रेखा इन नगरों को भी स्‍पर्श करती थी: ताबोर, शहसूमाह और बेतशेमस। तत्‍पश्‍चात् यर्दन नदी पर समाप्‍त हो जाती थी। इसके अन्‍तर्गत गांवों सहित सोलह नगर थे।


उन्‍हें इस्‍साकार कुल के ये नगर प्राप्‍त हुए: किश्‍योन, दाबरत,


जब सीसरा को सूचित किया गया कि अबीनोअम का पुत्र बारक ताबोर पर्वत गया है,


दबोराह ने अबीनोअम के पुत्र बारक के पास नफ्‍ताली प्रदेश के केदश नगर में दूत भेजा, और बारक को बुलाया। दबोराह ने बारक से कहा, ‘इस्राएल का प्रभु परमेश्‍वर तुझे यह आज्ञा देता है : “जा, और ताबोर पर्वत पर अपने लोगों को एकत्र कर। तू नफ्‍ताली और जबूलून कुल से दस हजार पुरुष लेना।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों