Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 16:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 इसके अतिरिक्‍त मनश्‍शे गोत्र की पैतृक-भूमि में स्‍थित निर्धारित कस्‍बे और उनके गांव भी एफ्रइम के वंशजों को दिए गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 एप्रैम के बहुत से सीमा के नगर वस्तुत: मनश्शे की सीमा में थे किन्तु एप्रैम के लोगों ने उन नगरों और अपने खेतों को प्राप्त किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 और मनश्शेइयों के भाग के बीच भी कई एक नगर अपने अपने गांवों समेत एप्रैमियों के लिये अलग किये गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 और मनश्शेइयों के भाग के बीच भी कई एक नगर अपने अपने गाँवों समेत एप्रैमियों के लिये अलग किये गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 इसके अलावा कुछ ऐसे गांव एवं नगर भी हैं, जो मनश्शेह की विरासत की सीमा के अंदर थे, जो एफ्राईम वंश को दे दिए गए थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 और मनश्शेइयों के भाग के बीच भी कई एक नगर अपने-अपने गाँवों समेत एप्रैमियों के लिये अलग किए गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 16:9
6 क्रॉस रेफरेंस  

वहाँ अब्‍नेर ने उसे गिलआद, अशूरी, यिज्रएल, एफ्रइम, बिन्‍यामिन और समस्‍त इस्राएल प्रदेश का राजा बना दिया।


इनकी पैतृक भूमि और निवास-स्‍थान ये थे : बेतएल, और उसके कस्‍बे; बेतएल की पूर्व दिशा में नअरान नगर और पश्‍चिमी दिशा में गेजेर और उसके कस्‍बे; शकेम और उसके कस्‍बे तथा सीमांत पर अय्‍याह और उसके कस्‍बे।


एफ्रइम गोत्र का भूमिक्षेत्र : मनश्‍शे के भूमिक्षेत्र से लगा हुआ पूर्व से पश्‍चिम तक का क्षेत्र एफ्रइम गोत्र का होगा।


उन्‍होंने गेजर नगर में रहने वाली कनानी जाति के लोगों को नहीं निकाला। इसलिए वे आज भी एफ्रइम के वंशजों के मध्‍य निवास करते हैं। पर वे बेगार करने के लिए गुलाम बना दिए गए हैं।


तप्‍पूह से सीमा-रेखा पश्‍चिम में कानाह बरसाती नदी की ओर जाती और भूमध्‍यसागर में समाप्‍त होती थी। यही भूमि-क्षेत्र एफ्रइम के गोत्र के परिवारों की संख्‍या के अनुसार पैतृक-अधिकार में दिया गया।


सीमा-रेखा वहां से कानाह बरसाती नदी की ओर उतर जाती थी। यद्यपि कानाह नदी के दक्षिण में स्‍थित नगर मनश्‍शे क्षेत्र के अन्‍तर्गत थे, तो भी उन पर एफ्रइम का अधिकार था। मनश्‍शे क्षेत्र की सीमा-रेखा कानाह नदी के उत्तरी तट तक जाती और भूमध्‍यसागर में समाप्‍त हो जाती थी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों