Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 16:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 तत्‍पश्‍चात् वह यानोहाह से अटारोत और नअरा की ओर नीचे उतरती थी। वहां से वह यरीहो पहुंचती और यर्दन नदी पर समाप्‍त होती थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 तब सीमा यानोह से अतारोत और नारा तक चली गई। यह सीमा लगातार चलती हुई यरीहो छूती है और यरदन नदी पर समाप्त हो जाती है। यह सीमा तप्पूह से काना खाड़ी के पश्चिम की ओर जाती है और सागर पर समाप्त हो जाती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 फिर यानोह से वह अतारोत और नारा को उतरता हुआ यरीहो के पास हो कर यरदन पर निकला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 फिर यानोह से वह अतारोत और नारा को उतरती हुई यरीहो के पास होकर यरदन पर निकली।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 यानोहा से दक्षिण की ओर बढ़ते हुए अटारोथ और नाराह पहुंचकर येरीख़ो पहुंच गई और वहां से निकलकर यरदन पर खत्म हुई.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

7 फिर यानोह से वह अतारोत और नारा को उतरती हुई यरीहो के पास होकर यरदन पर निकली।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 16:7
6 क्रॉस रेफरेंस  

इनकी पैतृक भूमि और निवास-स्‍थान ये थे : बेतएल, और उसके कस्‍बे; बेतएल की पूर्व दिशा में नअरान नगर और पश्‍चिमी दिशा में गेजेर और उसके कस्‍बे; शकेम और उसके कस्‍बे तथा सीमांत पर अय्‍याह और उसके कस्‍बे।


उन्‍होंने अबारीम की पहाड़ियों से प्रस्‍थान किया, और मोआब के मैदान में, यर्दन नदी के तट पर, यरीहो के सम्‍मुख पड़ाव डाला।


वहां से सीमा-रेखा भूमध्‍यसागर पहुंचती थी। उनकी उत्तरी सीमा पर मिक्‍मतात स्‍थित था। सीमा-रेखा पूर्व में घूमकर तअनत- शिलोह की ओर जाती थी। वह वहां से गुजरती और पूर्व में यानोहाह को चली जाती थी।


तब ऊपर का जल-प्रवाह रुक गया, और वह बहुत दूर, सारतन नगर के निकट आदम नगर पर, एक ढेर के रूप में खड़ा हो गया। नीचे की ओर, अराबाह सागर, अर्थात् मृत सागर, की ओर बहने वाला जल पूर्णत: सूख गया और समस्‍त इस्राएली समाज ने यरीहो नगर के निकट नदी पार कर ली।


इस्राएलियों के कारण यरीहो नगर में मोर्चाबन्‍दी कर ली गई। प्रवेश-द्वार बन्‍द कर दिए गए। कोई भी व्यक्‍ति नगर के भीतर न आ सकता था, और न नगर के बाहर जा सकता था।


उस समय यहोशुअ ने इस्राएली लोगों को यह शपथ दी : ‘जो व्यक्‍ति इस यरीहो नगर का पुन: निर्माण करने का प्रयत्‍न करेगा, उसको प्रभु श्राप देगा। वह अपने ज्‍येष्‍ठ पुत्र की लाश पर नगर की नींव रखेगा, वह अपने कनिष्‍ठ पुत्र की लाश पर नगर के प्रवेश-द्वार खड़े करेगा।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों