Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 15:62 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

62 निब्‍शान, ‘लवण नगर’ और एनगेदी। गांवों सहित समस्‍त नगरों की संख्‍या छ: थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

62 निबशान, लवण नगर और एनगादी। सब मिलाकर छः नगर और उनके सारे खेत थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

62 निबशान, लोनवाला नगर, और एनगदी, ये छ: नगर हैं, और इनके गांव भी हैं॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

62 निबशान, लोनवाला नगर, और एनगदी, ये छ: नगर हैं, और इनके गाँव भी हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

62 निबशान, लवण का नगर तथा एन-गेदी; इनके गांवों सहित छः नगर जो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

62 निबशान, नमक का नगर और एनगदी, ये छः नगर हैं और इनके गाँव भी हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 15:62
7 क्रॉस रेफरेंस  

तब कुछ लोग यहोशाफट के पास आए, और उन्‍होंने कहा, ‘महाराज, समुद्र के उस पार से, एदोम देश की एक विशाल सेना आप पर आक्रमण करने के लिए आ रही है। और देखिए, वे हस्‍सोन-तामर नगर में पहुंच गए हैं।’ (हस्‍सोन-तामर को एनगदी भी कहते हैं।)


मेरा प्रियतम मेरे लिए एनगेदी के अंगूर-उद्यान में लहकती मेहँदी के फूलों के गुच्‍छों के समान है।’


सागर के तट पर मछली पकड़ने के लिए मछुए खड़े होंगे। वे एनगदी जलस्रोत से लेकर एनेग्‍लैम जलस्रोत तक जाल फैलाएंगे, और उन्‍हें भूमध्‍य-सागर की मछलियों के समान अनेक जाति की मछलियाँ मिलेंगी।


निर्जन प्रदेश में स्‍थित ये नगर भी थे : बेत-अराबाह, मिद्दीन, सकाकाह,


यहूदा कुल के लोग यरूशलेम-निवासी यबूसी जाति को नहीं निकाल सके। इसलिए यबूसी जाति के लोग आज भी यरूशलेम नगर में यहूदा के वंशजों के साथ रहते हैं।


दाऊद वहां से एनगदी के किलों में चढ़ गया और उनमें रहने लगा।


जब शाऊल पलिश्‍तियों का सामना करने के पश्‍चात् लौटा, तब उसे यह समाचार मिला, ‘दाऊद एनगदी के निर्जन प्रदेश में है।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों