Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 15:56 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

56 यिज्रएल, योकदआम, जानोह,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

56 यिज्रेल, योकदाम, जानोह,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

56 मिज्रेल, योकदाम, जानोह,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

56 यिज्रेल, योकदाम, जानोह,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

56 येज़्रील, योकदआम, ज़ानोहा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

56 यिज्रेल, योकदाम, जानोह,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 15:56
9 क्रॉस रेफरेंस  

ये दाऊद के पुत्र थे, जो उसको हेब्रोन नगर में उत्‍पन्न हुए थे; ज्‍येष्‍ठ पुत्र अम्‍नोन। इसको यिज्रएल नगर की रहनेवाली अहीनोअम ने जन्‍म दिया था। दूसरा पुत्र दानिएल था। इसको कर्मेल की रहनेवाली अबीगइल ने जन्‍म दिया था।


उसकी पत्‍नी यहूदी थी। उसने येरेद, हेबेर और यकूतीएल को जन्‍म दिया। येदेर गदोर का पिता, हेबेर सोको का पिता और यकूतीएल जानोह का पिता बना।


राजा यहोराम घावों की मरहमपट्टी करवाने के लिए यिज्रएल नगर को लौटा। ये घाव उसको सीरिया के राजा हजाएल से, युद्ध करते समय रामोत-गिलआद में लगे थे। वह गम्‍भीर रूप से घायल था। अत: यहूदा प्रदेश का राजा अहज्‍याह बेन-योराम उसको देखने के लिए यिज्रएल नगर गया।


शहरपनाह के ‘घाटी-द्वार’ की मरम्‍मत हानून ने तथा जानोह के नागरिकों ने की। उन्‍होंने उसको बनाया और उसमें उसके दरवाजे, अर्गलाएं और छड़ें लगाईं। इसके अतिरिक्‍त उन्‍होंने शहरपनाह की चार सौ पचास मीटर तक, ‘कूड़ा-फाटक’ तक, मरम्‍मत की।


इनके अतिरिक्‍त ये नगर भी थे : माओन, कर्मेल, जीफ, यूट्टाह,


कइन, गिब्आह और तिम्राह। गांवों सहित समस्‍त नगरों की संख्‍या दस थी।


यूसुफ के वंशजों ने कहा, ‘एफ्रइम का पहाड़ी प्रदेश हमारे लिए पर्याप्‍त नहीं है। मैदान में निवास करने वाले कनानी लोगों के पास लोहे के रथ हैं। बेत-शआन नगर और उसके गांवों तथा यिज्रएल की घाटी में निवास करने वाले कनानी लोगों के पास भी लोहे के रथ हैं’


उनकी सीमा के अन्‍तर्गत ये नगर थे : यिज्रएल, कसुल्‍लोत, शूनेम,


दाऊद ने यिज्रएल नगर की कन्‍या अहीनोम से भी विवाह किया। दोनों उसकी पत्‍नी बन गईं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों